अलवर. जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले किशनगढ़, बहरोड़ और गोविंदगढ़ के मतदान से पूर्व रविवार को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शहर के प्रताप ऑडिटोरियम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के रिटर्निंग अधिकारी और पीओ को दिया गया.
इस दौरान जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदानकर्मियों, सेक्टर ऑफिसर, एरिया मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग अधिकारी और पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही लाइव डेमोंसट्रेशन दिया गया कि उन्हें किस तरह से सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से करवाना है और पंच पदों के प्रत्याशियों के मतदान बैलेट पेपर से करवाकर पेटियों में डलवाने का काम करना है.
इसके साथ ही तृतीय चरण के होने वाले पंचायती राज चुनाव संपन्न करवाने के लिए मतदान को लेकर रविवार को सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी जितेंद्र नरूका ने बताया कि तृतीय चरण के चुनाव को लेकर सोमवार को नाम निर्देशन के बाद नाम वापसी और समीक्षा का कार्य किया जाएगा.
वहीं, 94 ग्राम पंचायतों के 950 वार्डों के लिए 410 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनके रिटर्निंग अधिकारी और पीओ को प्रशिक्षण दिया गया है. परीक्षण के बाद इन सबकी रवानगी की जाएगी. वहीं चुनाव के दौरान सभी तरह के दिशा-निर्देश प्रशिक्षकों के माध्यम से सभी रिटर्निंग अधिकारियों को दिए गए हैं. ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.