ETV Bharat / city

Road Accident In Alwar : डिवाइडर पार कर 6 वाहनों से टकराया ट्रेलर, दो घायल - Trailer Collided With 6 Vehicles in alwar

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर ओवरब्रिज के डिवाइडर (Trailer Collided With 6 Vehicles in alwar) को पार कर दूसरी लाइन में आने के बाद ट्रेलर से आधा दर्जन वाहन भिड़ गए. घायलों को सोनी देवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लम्बा जाम लग गया.

Road Accident In Alwar
डिवाइडर पार कर 6 वाहनों से टकराया ट्रेलर
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:36 AM IST

अलवर. शाहजहांपुर ओवरब्रिज पर डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में आने के बाद ट्रेलर से आधा दर्जन वाहन भिड़ (Trailer Collided With 6 Vehicles) गए. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को सोनी देवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लम्बा जाम लग गया. हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाने में जुट गई.

जानकारी के अनुसार अचानक हाईवे पर विपरीत दिशा में आए ट्रेलर से ट्रक टकरा (Road Accident In Alwar) गया. ट्रक के पीछे चल रहे अन्य वाहन भी आपस मे भिड़ गए. थानाधिकारी विक्रम चौधरी की मौजूदगी में पुलिस टीम की तत्परता से दुर्घटना में घायल मोडाराम पुत्र धुला राम गुर्जर (35) निवासी कोटपूतली और रवि प्रसाद पुत्र देवी प्रसाद को सोनी देवी अस्पताल नीमराणा में इलाज के लिए भिजवाया गया.

पढ़ें : Road Accident In Udaipur: कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दंपति की मौत...चालक फरार

दुर्घटनाग्रस्त के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रेलर जयपुर से दिल्ली की और जा रहा था. जैसे ही फ्लाईओवर पर चढ़ा तो ओवरटेक करती गाड़ी को बचाने के चक्कर मे संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर पार कर तरफ साइड आधा दर्जन वाहनों से जा टकराया.

अलवर. शाहजहांपुर ओवरब्रिज पर डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में आने के बाद ट्रेलर से आधा दर्जन वाहन भिड़ (Trailer Collided With 6 Vehicles) गए. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को सोनी देवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लम्बा जाम लग गया. हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाने में जुट गई.

जानकारी के अनुसार अचानक हाईवे पर विपरीत दिशा में आए ट्रेलर से ट्रक टकरा (Road Accident In Alwar) गया. ट्रक के पीछे चल रहे अन्य वाहन भी आपस मे भिड़ गए. थानाधिकारी विक्रम चौधरी की मौजूदगी में पुलिस टीम की तत्परता से दुर्घटना में घायल मोडाराम पुत्र धुला राम गुर्जर (35) निवासी कोटपूतली और रवि प्रसाद पुत्र देवी प्रसाद को सोनी देवी अस्पताल नीमराणा में इलाज के लिए भिजवाया गया.

पढ़ें : Road Accident In Udaipur: कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दंपति की मौत...चालक फरार

दुर्घटनाग्रस्त के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रेलर जयपुर से दिल्ली की और जा रहा था. जैसे ही फ्लाईओवर पर चढ़ा तो ओवरटेक करती गाड़ी को बचाने के चक्कर मे संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर पार कर तरफ साइड आधा दर्जन वाहनों से जा टकराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.