ETV Bharat / city

अलवरः पुलिस के पहरे में व्यापारियों ने खोली दुकानें...लगती रही गश्त - अलवर की दुकाने खुली

अलवर जिले के सोडावास में पथराव और व्यापारियों पर हमले के बाद गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के बीच बाजार खुले. पुलिस ने पथराव और हमले के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अलवर की दुकाने खुली, shops open in alwar
पुलिस के पहरे में व्यापारियों ने खोली दुकानें
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:46 PM IST

अलवर. जिले के सोडावास में गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के बीच बाजार खुले. व्यापारियों में खासी दहशत है. इसलिए बाजार में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लगातार पुलिसकर्मी गस्त कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो सोडावास क्षेत्र में अब शांति व्यवस्था बनी हुई है.

पढ़ेंः लाइव चोरी: मुहाना में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मुण्डावर के सोडावास कस्बे की एक दुकान में चोरी हो गई थी. जिसको लेकर व्यापारियों ने कंजर के कुछ लोगों को बुलाया गया और चोरी के बारे में पूछताछ की. इस दौरान कुछ लोगों की व्यापारियों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद अन्य लोग आ गए और उन्होंने बाजार में पथराव कर व्यापरियो पर हमला बोल दिया.

घटना में कई लोग घायल हो गए. व्यापारियों ने घटना के विरोध में धरना देते हुए बाजार को बंद कर दिया था. हालात को देखते हुए बाजार में पुलिस तैनात की गई. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गुरुवार को व्यापारियों की एक बैठक ली. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाया और पूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके बाद व्यापारियों ने बाजार खोलने का फैसला लिया.

पढ़ेंः बारांः दुकान से स्टूल चोरी के आरोप में 2 युवकों को बिजली के खंभे से बांधा कर पीटा

गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार को खोला गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल बाजार में तैनात हैं. साथ ही पुलिसकर्मी पूरे क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. बुधवार रात को क्षेत्र के आसपास के गांव सोडावास, छापुर, झंझारपुर, कोकावास, धौकल नगर के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

अलवर. जिले के सोडावास में गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के बीच बाजार खुले. व्यापारियों में खासी दहशत है. इसलिए बाजार में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लगातार पुलिसकर्मी गस्त कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो सोडावास क्षेत्र में अब शांति व्यवस्था बनी हुई है.

पढ़ेंः लाइव चोरी: मुहाना में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मुण्डावर के सोडावास कस्बे की एक दुकान में चोरी हो गई थी. जिसको लेकर व्यापारियों ने कंजर के कुछ लोगों को बुलाया गया और चोरी के बारे में पूछताछ की. इस दौरान कुछ लोगों की व्यापारियों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद अन्य लोग आ गए और उन्होंने बाजार में पथराव कर व्यापरियो पर हमला बोल दिया.

घटना में कई लोग घायल हो गए. व्यापारियों ने घटना के विरोध में धरना देते हुए बाजार को बंद कर दिया था. हालात को देखते हुए बाजार में पुलिस तैनात की गई. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गुरुवार को व्यापारियों की एक बैठक ली. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाया और पूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके बाद व्यापारियों ने बाजार खोलने का फैसला लिया.

पढ़ेंः बारांः दुकान से स्टूल चोरी के आरोप में 2 युवकों को बिजली के खंभे से बांधा कर पीटा

गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार को खोला गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल बाजार में तैनात हैं. साथ ही पुलिसकर्मी पूरे क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. बुधवार रात को क्षेत्र के आसपास के गांव सोडावास, छापुर, झंझारपुर, कोकावास, धौकल नगर के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.