अलवर. शहर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालाखेड़ा हल्दीना रोड पर व्यास पेट्रोल पंप के समीप साइकिल सवार बुजुर्ग किसान को तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आसपास की राहगीरों द्वारा मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मालाखेड़ा थाना के सहायक उप निरीक्षक हरीमन ने बताया कि बुजुर्ग प्रभाती राम सैनी मालाखेड़ा से अपने घर सोतका बास गांव साइकिल से जा रहा था. तभी मालाखेड़ा से हल्दीना रोड पर स्थित व्यास पेट्रोल पंप पर तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग किसान था और खेती बाड़ी का काम करता था. पुलिस ट्रैक्टर व चालक की तलाश की कर रही है.