ETV Bharat / city

अलवर: गड्ढों के बदले चुकाना पड़ रहा Toll, 131 करोड़ की लागत से बनी सड़क के हाल बदहाल

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 12:21 PM IST

अलवर में सड़कों की हालत बदतर हो गई है. बावजूद इसके लोगों से टोल वसूला जा रहा है. 6 साल पहले 131 करोड रुपये की लागत से अलवर से नगर तक का सड़क निर्माण कार्य हुआ, लेकिन अब यह मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

alwar news, road damage,सड़कों की बदतर हालत
अलवर में सड़कों की हालत बदतर हो गई है.

अलवर. अलवर में सड़कों की हालत बदतर हो गई है. बावजूद इसके लोगों से टोल वसूला जा रहा है. 6 साल पहले 131 करोड रुपये की लागत से अलवर से नगर तक का सड़क निर्माण कार्य हुआ, लेकिन अब यह मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है. उसके बाद भी लोगों से टोल वसूला जा रहा है. अलवर नगर सड़क मार्ग पर यातायात दबाव रहता है. इस मार्ग से गोवर्धन, मथुरा, भरतपुर, नगर, डीग, खेड़ली सहित आगरा जाने वाले लोग भी गुजरते हैं. इस मार्ग के हालात इस कदर खराब थे कि 2 घंटे के सफर की जगह लोगों को सफर में 5 से 6 घंटे लग जाते थे. लोगों की मांग पर 6 साल पहले 131 करोड रुपये की लागत से अलवर नगर सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया, लेकिन यह सड़क मार्ग एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे...4 की मौत, एक घायल

जगह जगह इस मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं. वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. उसके बाद भी लोगों से टोल वसूला जा रहा है. हालात यह है कि वाहनों को जर्जर और गड्ढे वाली सड़क के कारण सफर करने पर खासा समय लगता है. वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है. कई बार इस मार्ग पर हादसे हो चुके हैं व वाहन पलटने तक की घटनाएं हो चुकी हैं. लोग सड़क मार्ग ठीक कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह से नाराज पिता ने किया बेटी और दामाद का अपरहण, 7 गिरफ्तार

इस सड़क मार्ग पर अलवर से नगर तक तीन टोल पड़ते हैं. तीनों ही टोल पर वाहन चालकों को अलग अलग टोल चुकाना पड़ता है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि यह सड़क मार्ग उनके कार्यक्षेत्र में नहीं है. जबकि, आरएसआरडीसी ने कहा किस सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुके हैं. कुल 17 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. यह ज्यादा क्षतिग्रस्त है. इस सड़क मार्ग पर टोल वसूला जाता है. उसके बाद भी सड़क के हाल खराब हैं. बदहाल सड़क को ठीक कराने की जिम्मेदारी प्रशासन व संचालन कंपनी की है, लेकिन सभी सरकारी विभाग एक दूसरे के ऊपर मामला हटाने में लगे हुए हैं. इसका नुकसान आम आदमी को उठाना पड़ रहा है.

अलवर. अलवर में सड़कों की हालत बदतर हो गई है. बावजूद इसके लोगों से टोल वसूला जा रहा है. 6 साल पहले 131 करोड रुपये की लागत से अलवर से नगर तक का सड़क निर्माण कार्य हुआ, लेकिन अब यह मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है. उसके बाद भी लोगों से टोल वसूला जा रहा है. अलवर नगर सड़क मार्ग पर यातायात दबाव रहता है. इस मार्ग से गोवर्धन, मथुरा, भरतपुर, नगर, डीग, खेड़ली सहित आगरा जाने वाले लोग भी गुजरते हैं. इस मार्ग के हालात इस कदर खराब थे कि 2 घंटे के सफर की जगह लोगों को सफर में 5 से 6 घंटे लग जाते थे. लोगों की मांग पर 6 साल पहले 131 करोड रुपये की लागत से अलवर नगर सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया, लेकिन यह सड़क मार्ग एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे...4 की मौत, एक घायल

जगह जगह इस मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं. वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. उसके बाद भी लोगों से टोल वसूला जा रहा है. हालात यह है कि वाहनों को जर्जर और गड्ढे वाली सड़क के कारण सफर करने पर खासा समय लगता है. वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है. कई बार इस मार्ग पर हादसे हो चुके हैं व वाहन पलटने तक की घटनाएं हो चुकी हैं. लोग सड़क मार्ग ठीक कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह से नाराज पिता ने किया बेटी और दामाद का अपरहण, 7 गिरफ्तार

इस सड़क मार्ग पर अलवर से नगर तक तीन टोल पड़ते हैं. तीनों ही टोल पर वाहन चालकों को अलग अलग टोल चुकाना पड़ता है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि यह सड़क मार्ग उनके कार्यक्षेत्र में नहीं है. जबकि, आरएसआरडीसी ने कहा किस सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुके हैं. कुल 17 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. यह ज्यादा क्षतिग्रस्त है. इस सड़क मार्ग पर टोल वसूला जाता है. उसके बाद भी सड़क के हाल खराब हैं. बदहाल सड़क को ठीक कराने की जिम्मेदारी प्रशासन व संचालन कंपनी की है, लेकिन सभी सरकारी विभाग एक दूसरे के ऊपर मामला हटाने में लगे हुए हैं. इसका नुकसान आम आदमी को उठाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.