अलवर. हाल ही में शहर के सूर्य नगर में जैन मंदिर (Jain Temple Surya Nagar Alwar) का निर्माण हुआ है. इसमें भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पंचकल्याण चल रहा है. कार्यक्रम में शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Jully in Alwar) पहुंचे. जैन समाज की तरफ से मंत्री का स्वागत किया गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जैन समाज हमेशा लोगों की सेवा (Jully praise jain community ) में आगे रहता है और सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा है.
जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल में से एक जिले के तिजारा में है. जैन समाज के देश-विदेश में रहने वाले लोग अलवर के मंदिरों से जुड़े हुए हैं, इसलिए जैन समाज के कार्यक्रम यहां खास स्थान रखते हैं और विशेष तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है. अलवर के सूर्य नगर में हाल ही में जैन मंदिर का निर्माण हुआ है.
श्री मुनिसुब्रत वात्सल्य ट्रस्ट सूर्य नगर की तरफ से चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली शामिल हुए. इस दौरान जैन समाज ने मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. इस मौके पर टीकाराम जूली ने कहा कि जैन समाज हमेशा लोगों की सेवा में आगे रहता है और सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जैन समाज ने लोगों की खुब सेवा की और उनकी मदद की. जैन समाज हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहता है. सबसे बड़ा धर्म लोगों की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि सभी समाजों को साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. कार्यक्रम आयोजित करने वाले समाज के लोगों ने कहा कि 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रविवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. इन कार्यक्रमों में राजस्थान के अलावा पूरे देश भर से हजारों लोग शामिल हो रहे हैं.