अलवर. ये खबर पशुप्रेमियों और सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के लिए बुरी है. सरिस्का के जंगल क्षेत्र में बने एंक्लोजर में फरवरी 2020 से बंद बाघ ST6 ने दम तोड़ दिया (Tiger ST6 Died in Sariska) है.मंगलवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर उसकी मौत की पुष्टि हुई. बाघ 3 दिन से भूखा था. और खाना नहीं खा रहा था. हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से उसके खाने पीने की व्यवस्था की जाती थी. मौत की वजह बढ़ी उम्र बताई जा रही है. उम्र दराज होने के कारण वो लगातार बीमार चल रहा था.
पूंछ के ऊपर था घाव: रिजर्व प्रशासन के मुताबिक बाघ की पूंछ के ऊपर घाव था. जिसका लंबे समय तक इलाज चल रहा था. डॉक्टर के इलाज के बाद बाघ ठीक हो गया लेकिन उसके बाद उसके शरीर में कई अन्य परेशानियां होने लगीं. ST6 के परीक्षण के लिए एनटीसीए और डब्लूआईआई देहरादून की टीम भी सरिस्का पहुंची थी. उसका इलाज कर बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही थी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सरिस्का में शावक समेत कुल 27 नर, मादा बाघ थे. इसमें से एक बाघ की मौत हो चुकी है. बाघ ST13 दो महीने से गायब है.
15 साल का था ST6: ST6 सबसे ज्यादा उम्र दराज (Tiger Died of Age related Ailment) था. उसकी गिरती सेहत को लेकर सब फिक्रमंद थे. सरिस्का प्रशासन की तरफ से उसके खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जाती थी.सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि तीन दिनों से उसने खाना नहीं खाया था जिसके चलते वो कमजोर हो गया था. बाघ की मॉनिटरिंग में वन कर्मी व सरिस्का प्रशासन की टीम 24 घंटे रहती थी. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम भी समय समय पर उसकी जांच पड़ताल करती थी.