अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने सोमवार को तीन शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. वहीं, इन बदमाशों के कब्जे से एक विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्टल और 12 बोर एक शार्ट गन भी बरामद की गई है. इसके साथ ही इनके पास एक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है.
एसएचओ जहीर अब्बास ने बताया कि हरियाणा नंबर की एक कार में भरी शराब को एक्सपोर्ट करने वाली गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे थे, जो बाईपास होते हुए सामोला चौक की तरफ जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को विशेष टीम के प्रभारी ने कार्रवाई कर सामोला चौक से हनुमान मंदिर की तरफ अंबेडकर नगर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को रोका तो उसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे.
पढ़ें- अलवर: सूने मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, उड़ाए 9 लाख के जेवरात...
इस दौरान, पुलिस ने इस मामले में दीपक उर्फ गोलू पुत्र भंवर सिंह जाति कलाल अलवर, रिंकू यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी रायबका अलवर और गौरव पुत्र नंदकिशोर निवासी ट्रांसपोर्ट नगर अलवर को गिरफ्तार किया है. वहीं, अवैध शराब के प्रकरण में कई दिनों से वांछित चल दीपक अलवर के एनईबी पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ इस मुकदमें सहित कुल 10 मुकदमें दर्ज हैं.