अलवर. जिले में जल्द ही तीन नई नगर पालिका होंगी. स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए जिला स्तर पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत जिला कलेक्टर ने लोगों से आपत्ति मांगी है. वहीं प्रदेश सरकार ने कई बड़ी योजनाएं अलवर को दी है. लगातार सरकार की तरफ से सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा ज्यादा लोगों को मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
हाल ही में स्वायत शासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए जिले के लक्ष्मणगढ़ बानसूर रामगढ़ ग्राम पंचायत को समाप्त किया है, जिसके तहत ग्राम पंचायत के प्रक्रिया को समाप्त कर उसके क्षेत्र को नगर पालिका घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए जिला कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र को पंचायत समिति और जिला परिषद के क्षेत्र अधिकार से पृथक करते हुए आपत्ति मांगी है.
ऐसे में अगर कोई आपत्ति है तो 23 अगस्त तक प्रस्तुत किया जा सकता है. इसके बाद तीनों ही जगह पर जिला परिषद से सभी क्षेत्र अलग हो जाएंगे. नगर पालिका की तरफ से क्षेत्र का बेहतर तरह से विकास किया जा सकेगा. इसी तरह से रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ और बानसूर में भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- विधायक दल की बैठक में बोले CM गहलोत, विस सत्र में लाएंगे विश्वासमत प्रस्ताव
प्रशासन की तरफ से नगर पालिका क्षेत्र में लगने वाले गांव में शहरी क्षेत्र के बारे में भी सूचना जारी की गई है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या प्रशासन के सामने रख सकता है. तीनों ही जगह पर नगर पालिका का गठन होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों द्वारा नगर पालिका की मांग की जा रही थी.