अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने एक कंपनी से तेल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी किए गए तेल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी का तेल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है. इस वारदात में कंपनी के वर्कर ही तेल चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
अरावली विहार थाना के थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को दीपक वेज प्राइवेट लिमिटेड की ईटाराणा रोड स्थित के मैनेजर ताराचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 12 जनवरी 2021 को अग्रवाल गोदाम का ताला आरी से काटकर 12 कार्टन हनुमान फैक्ट्री स्पेशल ब्रांड चोरी हो गया. प्रतेक कार्टन में 12 बोतल थी. जो एक एक लीटर की थी. इससे पूर्व भी 9 जनवरी को फैक्ट्री के 8 कार्टन चोरी हो गए थे. प्रतेक में 500 ग्राम की 192 बोतलों में 96 लीटर तेल भरा हुआ था. इस तरह 13 जनवरी को भी वारदात हुई.
पढ़ेंः पाली : बहन और मां के बाद बेटा भी आया पकड़ में, डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कंपनी का वर्कर द्वारा ही तेल चोरी करने की वारदात का मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में कंपनी में कार्य करने वाले भरतपुर जिले के निवासी लव कुश पुत्र बाबू लाल मीणा, मुंडावर थाना क्षेत्र के रोहिताश पुत्र विश्राम मीणा, देव खेडा थाना एनईबी निवासी राधेश्याम पुत्र सूरज भान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 14 पेटी तेल के कार्टन बरामद किए हैं.
पढ़ेंः बीकानेर: अश्लील वीडियो बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का महिला ने लगाया आरोप
पुलिस ने बताया कि आरोपी लव कुश व रोहिताश दीपक वेज कंपनी में लोडिंग का कार्य करते थे. जिन्होंने मिलकर रात्रि को ड्यूटी के दौरान तेल चोरी करने की योजना बनाई और तेल लोड करते समय तेल के कार्टन कंपनी की दीवार के बाहर फेंकते रहे. दीवार के बाहर से फरार आरोपी योगेश मीणा उठाकर ले जाता था. चोरी का तेल देव खेड़ा निवासी राधेश्याम को यह सस्ते दामों में भेजते थे. कुछ तेल को अपने पास भी रख लिया था. इस मामले मैं योगेश मीणा भी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है.