अलवर. जिले के भिवाड़ी में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, भिवाड़ी क्षेत्र में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग तीन युवकों ने अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी.
इस दरिंदगी के बाद पीड़िता का परिवार 2 दिन तक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में चक्कर लगाता रहा. लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. इसी दौरान पीड़िता की हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. वहीं, इसके बाद से ही भिवाड़ी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है.
पढ़ें- अलवर: जलदाय कर्मचारियों का आरोप, कर्फ्यू इलाकों में मारपीट और परेशान करती है पुलिस
पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 10 मई को दोपहर करीब 12 बजे गांव के पास अपने चाचा के यहां गई थी. काफी देर बाद भी जब वह चाचा के घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान फोन आया कि उसकी बेटी निजी क्लिनिक में भर्ती है. इलाज कराने के बाद परिजन उसे घर लेकर आए, वहां बेटी ने आपबीती परिजनों को बताई.
पीड़िता ने बताया कि रास्ते में रैन बसेरे के समीप तीन युवकों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और तीनों युवकों ने जबरन उसे उठा लिया. उसके बाद खाली कमरे में ले गए, वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस दौरान तीनों युवकों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई और विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती का सिर दीवार में मारकर उसे घायल कर दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पीड़िता पास के एक क्लिनिक में पहुंची.
पढ़ें- अलवर को जल्द मिल सकती है ITPCR मशीन, ज्यादा मरीजों की हो सकेगी जांच
इस दौरान पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कई बार पुलिस के चक्कर लगाए. लेकिन पुलिस उसको चलाती रही. इसी दौरान मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया और सरकार पर बयानबाजी का दौर शुरू हुआ. कई नेताओं ने इस घटना को ट्वीट भी किया. इसके बाद सरकार का दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आनन-फानन में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार की.
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय में पेश कर उसे संप्रेषण गृह भेज दिया गया है. जबकि दो आरोपियों को अलवर पॉस्को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से दोनों को 7 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिनाख्त परेड कराने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी मिलेगी.