बहरोड़(अलवर).जिले कस्बे में देर रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाकर उसमें रखे एलईडी, इनवर्टर नगदी सहित हजारों का माल लेकर भाग गए.
दुकानदार लक्ष्मीचंद उर्फ बबलू निवासी पहाड़ी ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे मैं अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. और सुबह आकर देखा तो दुकान का शटर खुला हुआ था.
अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर लाखों रुपये का माल चुरा कर ले गए. जिसमें चार हजार रुपए की नगदी, 20 चैन चक्का, ब्रेकबिल, क्लच केबिल सहित लाखों रुपये का सामान चोर चुरा ले गए.
पढ़ें: Weather अपडेट: राजस्थान में फिर बदल सकता है मौसम, 21 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना
चोरी होने की जानकारी सुबह में दुकानदार को लगी तो दुकानदार के के होश उड़ गए और दुकानदार ने पूरे मामले की सूचना मौके पर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बहरोड थाना पुलिस ने मौका मुआवना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.