अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में बीती रात मुंगास्का स्थित एक सैलून के बाहर खड़ी बाइक को चोरी करने की कोशिश करने वाले आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पूरी घटना सैलून के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ए वन सैलून के मालिक शिवकांत सेन ने बताया कि उसके सलून पर जवाहर नगर निवासी ओम प्रकाश सैनी सेविंग कराने आया था. ग्राहक ने अपनी बाइक सैलून के बाहर खड़ी कर अंदर आ गया. तभी एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए आया और बाइक के पास खड़ा हो गया. इसके बाद वह बाइक लेकर चल दिया और थोड़ा आगे चलकर बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास करने लगा.
पढ़ें- कोटा के मोटर पार्ट्स मार्केट की 5 दुकानों से लाखों का माल चोरी
जिसके बाद बाइक मालिक बाहर आया तो बाहर उसे बाइक नहीं दिखी. उसने सैलून के बाहर एक अज्ञात युवक को बाइक स्टार्ट करते देखा. तभी बाइक मालिक ने भागकर आरोपी बाइक चोर युवक को पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर कुछ लोग एकत्रित हो गए और आरोपी युवक की पिटाई कर दी. आरोपी को पकड़कर सैलून के अंदर बैठा लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस आरोपी गौरव गोयल को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम गौरव पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी मालाखेड़ा है. वर्तमान में वह शिवाजी पार्क क्षेत्र में रहता है.