ETV Bharat / city

अलवर शहर में पार्किंग के नहीं है इंतजाम, व्यापारियों ने प्रशासन के सामने रखी समस्या

अलवर शहर में पार्किंग के इंतजाम नहीं हैं. जगह-जगह वाहन खड़े रहते हैं. ऐसे में लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है. बाजार में हमेशा जाम जैसे हालात रहते हैं. इससे व्यापारियों का कारोबार और कामकाज भी खासा प्रभावित होता है. कार और चार पहिया वाहन चालक बाजार के अंदर खरीदारी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में परेशान व्यापारियों ने प्रशासन के सामने पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की.

Parking in alwar city, Parking, बाजार में खरीदारी, Parking Problem, Market shopping, अलवर में व्यापारी,  Merchant in alwar, no arrangement of parking
व्यापारियों ने प्रशासन के सामने रखी समस्या
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:26 AM IST

अलवर. अलवर से लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है. शहर की सड़कें कई साल पुरानी हैं. सड़कों पर जगह-जगह अतिक्रमण है. लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. शहर के पुराने बाजार मालाखेड़ा बाजार, बजाजा बाजार और मुंशी बाजार सहित कई बाजार पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरी तरीके से प्रभावित हो चुके हैं.

व्यापारियों ने प्रशासन के सामने रखी समस्या

यहां के दुकानदार का कामकाज प्रभावित होता है. अलवर के व्यापारी लंबे समय से पार्किंग की मांग कर रहे हैं. यूआईटी की तरफ से कई बार अलवर में मल्टी स्टोरेज पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई. इसके लिए पुराना तांगा स्टैंड सहित कई ऐसी जगह चिन्हित की गई, जो पार्किंग के लिए आरक्षित रखी गई. लेकिन आज तक पार्किंग नहीं बन पाई.

यह भी पढ़ें: अलवर: हत्या को दिया था एक्सीडेंट का रूप, पुलिस ने किया खुलासा

बिना पार्किंग के सड़कों पर जगह-जगह वाहन खड़े होते हैं. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण चार पहिया वाहन चालक बाजार में खरीदारी करने नहीं आ पाते हैं. ऐसे में मुख्य बाजार के अलावा बाहर की तरफ नई बाजार डिवेलप होने लगे हैं. इससे मुख्य बाजार के दुकानदारों को खासा नुकसान हो रहा है. परेशान व्यापारी कई बार पार्किंग की मांग कर चुके हैं.

पार्किंग की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की. इस संबंध में प्रशासन की तरफ से यूआईटी को पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मीदी लाल मीणा ने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों ने समस्या रखी, जिसके बाद यूआईटी के आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. शहर जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इस दिशा में संबंधित अधिकारियों एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं.

अलवर. अलवर से लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है. शहर की सड़कें कई साल पुरानी हैं. सड़कों पर जगह-जगह अतिक्रमण है. लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. शहर के पुराने बाजार मालाखेड़ा बाजार, बजाजा बाजार और मुंशी बाजार सहित कई बाजार पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरी तरीके से प्रभावित हो चुके हैं.

व्यापारियों ने प्रशासन के सामने रखी समस्या

यहां के दुकानदार का कामकाज प्रभावित होता है. अलवर के व्यापारी लंबे समय से पार्किंग की मांग कर रहे हैं. यूआईटी की तरफ से कई बार अलवर में मल्टी स्टोरेज पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई. इसके लिए पुराना तांगा स्टैंड सहित कई ऐसी जगह चिन्हित की गई, जो पार्किंग के लिए आरक्षित रखी गई. लेकिन आज तक पार्किंग नहीं बन पाई.

यह भी पढ़ें: अलवर: हत्या को दिया था एक्सीडेंट का रूप, पुलिस ने किया खुलासा

बिना पार्किंग के सड़कों पर जगह-जगह वाहन खड़े होते हैं. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण चार पहिया वाहन चालक बाजार में खरीदारी करने नहीं आ पाते हैं. ऐसे में मुख्य बाजार के अलावा बाहर की तरफ नई बाजार डिवेलप होने लगे हैं. इससे मुख्य बाजार के दुकानदारों को खासा नुकसान हो रहा है. परेशान व्यापारी कई बार पार्किंग की मांग कर चुके हैं.

पार्किंग की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की. इस संबंध में प्रशासन की तरफ से यूआईटी को पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मीदी लाल मीणा ने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों ने समस्या रखी, जिसके बाद यूआईटी के आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. शहर जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इस दिशा में संबंधित अधिकारियों एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.