अलवर. जिले में बेखौफ चोर खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एनईबी थाना (Alwar Theft Case) क्षेत्र के दाऊद पुर आदर्श नगर में रक्षा मंत्रालय में कार्यरत एक कर्मचारी के मकान में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने मकान के अंदर पांच कमरों का ताला तोड़ा और डेढ़ लाख रुपए नकद, लाखों के जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरों का इससे भी मन नहीं भरा तो जाते समय घर में खड़ी स्कूटी भी चोरी कर ले गए.
पड़ोसी रिश्तेदार नरेश सैनी ने बताया कि दाउदपुर आदर्श नगर स्थित मकान नंबर 1 में रहने वाले भुवनेश सैनी दिल्ली डिफेंस में नौकरी करते हैं. दो दिन पहले ही वो अलवर आए थे, फिर परिवार सहित शादी में शामिल होने चले गए. शादी से वापस आते ही घर पर सारा सामान छोड़ कर भुवनेश अपनी मां को लेकर दिल्ली चले गए थे. इस दौरान बंद घर को चोरों ने निशाना बना कर, लॉकर में रखी दो सोने की चेन, एक गले का हार, अंगूठी, बच्चों की गुल्लक में रखे करीब 20 हजार, डेढ़ लाख रुपए की नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया.
स्कूटी भी ले गए चोर: घटना के बाद भागते समय चोरों की नजर घर की गैलरी में खड़ी स्कूटी पर पड़ी, उसमें चाभी लगी हुई थी. चोर उसे भी ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. इसके साथ ही भुवनेश को भी सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. पुलिस घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.