अलवर. पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. कोरोना वैक्सीनेशन के दो चरण पूरे हो चुके हैं. अब तीसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है. इस चरण के तहत 50 साल से अधिक उम्र के लोग और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 साल के लोग कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
तीसरे चरण में सरकारी अस्पताल में वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी, जबकि प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन के लिए 250 रुपए शुल्क देना होगा. जिसमें 100 रुपए प्राइवेट अस्पताल का सर्विस चार्ज आएगा, जबकि 150 रुपए टीके की कीमत सरकार को दी जाएगी.
कोविड का पंजीकृत टीका लगने से वंचित हेल्प वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण जिला मुख्यालय पर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में होगा. इसके अलावा सैटेलाइट अस्पताल, जगन्नाथ मंदिर, मुंगास्का, एनईबी व शिवाजी पार्क शहरी पीएससी और जिले के कोल्ड चैन प्वॉइंट सीएचसी व पीएचसी पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.
इसके अलावा ऐसे व्यक्ति भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिनके पास डायबिटीज कैंसर हॉट मल्टीपल दिव्यांगता किडनी लकवा सहित अन्य बीमारी का डॉक्टर का नियम अनुसार सर्टिफिकेट होगा. इन सभी लोगों को टीके लगाने का काम तेजी से शुरू किया जाएगा. इसके लिए अधिक टीका केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें लोग नजदीकी शिक्षण संस्थान में टीके लगवा सकेंगे. सरकारी निजी संस्थाओं में सरकार की तरफ से व्यक्ति सप्लाई की जाएगी. सरकारी अस्पताल में व्यक्ति निशुल्क रहेगी, तो वहीं निजी अस्पताल में वैक्सीन के लिए लोगों को चार्ज देना होगा.