अलवर. मालाखेड़ा थाने से करीब 100 मीटर दूरी पर एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल तिजारा के पास रहने वाले एक युवक की शादी मालाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के बाद विवाद होने पर युवती ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज का मामला दर्ज कराया. यह मामला न्यायालय में चल रहा है.
पढ़ेंः राष्ट्रीय प्रोजेक्ट निर्माण निगम का प्रोजेक्ट मैनेजर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
दूसरी तरफ न्यायालय में पेशी पर पहुंचे लड़के और उसके परिजनों के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट की और लड़के का अपहरण कर लिया. लड़की के परिजन लड़के को छोड़ने के एवज में 60 लाख रुपए मांग गए हैं. साथ ही दहेज में दिया हुआ सामान भी वापस मांगा गया है. लड़के के पिता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अभी तक अपहरण हुए लड़के का कुछ पता नहीं चल सका है.
अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र से करीब 100 मीटर दूरी पर ही दिनदहाड़े एक दंपती की मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटकर, उसके बेटे का अपहरण कर कार में लेकर फरार हो गए. मालाखेड़ा पुलिस को सूचित करने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा. तब तक अपरहणकर्ता मौके से फरार हो गए. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मालाखेड़ा के यहां दहेज की मांग व मारपीट को लेकर मामला विचाराधीन है. जिसमें तिजारा निवासी सद्दीक उसकी पत्नी सरियम को पुलिस ने आरोपी बनाकर चालान पेश किया है.
पढ़ेंः युवती का अपहरण कर अजमेर में बंधक बनाकर गैंगरेप
इसकी जानकारी लेने परिजन वकील पीसी मीणा के पास शुक्रवार दोपहर पहुंचे. जहां तारीख पेशी की जानकारी लेने के बाद वह वापस अपने गांव तिजारा लौट रहे थे. रास्ते में कुछ लोगों ने दंपती के साथ मारपीट की और उसके बेटे का अपहरण कर के ले गए. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का अपहरण उसके ससुराल वालों ने ही किया है और 60 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.