अलवर. देशभर में NRC और CAA का विरोध लगातार जारी है. जिसके चलते डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर अलवर के कर्बला मैदान में शनिवार को सभा में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान प्रकाश अंबेडकर ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि लोगों को गुमराह करने के लिए मोदी सरकार अंबेडकर और गांधीजी का नाम ले रही है.
उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस और अन्य संगठनों द्वारा दिल्ली में भाजपा सरकार को घेरने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए देशभर में लगातार लोगों को दिल्ली पहुंचने और ज्यादा से ज्यादा सरकार के विरोध में खड़े करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. NRC और CAA के विरोध में अलवर के कर्बला मैदान में एक सभा हुई. इसमें शामिल होने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर अलवर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें. सियासी बयानबाजी तेजः गहलोत के शहीद स्मारक जाने पर पूनिया ने क्या कहा...
प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि जिनका जन्म भारत में हुआ है, वे भारतीय हैं. यह सरकार इस नियम में बदलाव करने जा रही है. लोगों के मन में आज भी महात्मा गांधी और अंबेडकर जी के लिए सम्मान है. इसलिए मोदी सरकार लगातार इनका नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है. साथ ही प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि सरकार के पास बजट की कमी है. देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में आने वाले समय में सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें. हरी पीपल की लकड़ियों के साथ ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, फॉरेस्ट एक्ट में केस दर्ज
देश के आर्थिक हालत से ध्यान भटकाने के लिए सरकार 1 अप्रैल से विशेष सर्वे शुरू कर रही है. जिससे लोगों का ध्यान देश की अर्थव्यवस्था से हटकर अन्य जगह पर लगे और देश में हंगामें हो. जिससे लोग उसमें व्यस्त हो सके. वहीं अंबेडकर ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनको घेरने की बात कही है. उन्होंने आम जनता से कहा कि यह सरकार मनुवादी सरकार है. यह अपनी सोच दूसरों पर थोपने में लगी हुई है.
इस सरकार से मुकाबला करने के लिए लोगों को लंबी लड़ाई लड़नी होगी क्योंकि यह सरकार पीछे हटने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दिल्ली में सरकार को घेरने की योजना बनाई जा रही है. इसमें देशभर से लोग शामिल होंगे.