अलवर. कांग्रेस की ओर से भाजपा की बाड़ेबंदी से पार्षदों को छुड़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सुशासन देने वाली सरकार के राज में खुद मंत्री इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने गुंडों के साथ भाजपा के कैंप पर हमला किया और पार्षदों को छुड़वा कर ले गए. इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस भी मौजूद रही. उन्होंने कहा कि अलवर के ठेला में भाजपा की ओर से निर्दलीय पार्षदों को रखा गया था. जिस रिसोर्ट में पार्षदों को रखा गया उस रिसोर्ट को कांग्रेसियों ने घेर लिया. वहीं, गेट नहीं खोलने पर सभी दीवार कूदकर अंदर घुस गए.
पढ़ें- कांग्रेस ने बीजेपी की बाड़ेबंदी में की सेंधमारी, पार्षदों को छुड़वाकर ले जाने का है आरोप
विधायक ने कहा कि उसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. रिसोर्ट में तोड़फोड़ की और वहां कैमरों के डीबीआर को भी अपने साथ लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी वहां मौजूद 3 पार्षदों को बंधक बनाकर अपने साथ लेकर चले गए हैं. जबकि अन्य पार्षदों ने उनसे संघर्ष किया और उनके साथ नहीं गए.
संजय शर्मा ने कहा कि 2 पार्षद अपनी सहमति से कांग्रेस के साथ गए हैं. जबकि एक पार्षद को बंधक बनाकर ले जाया गया है. उन्होंने संघर्ष भी किया, जिसमें एक पार्षद घायल हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जिन पार्षदों को लेकर गई है, उसमें धारा सिंह, धर्मपाल तवर और मूर्ति देवी हैं.
पढ़ें- भिवाड़ी सभापति पद के लिए आए दो नामांकन, भाजपा से बत्ती देवी और कांग्रेस से शीशराम तंवर ने भरा नामांकन
शर्मा ने कहा कि उस कैंप में कुल 10 पार्षद थे और सभी निर्दलीय पार्षद थे. इनमें से 7 पार्षदों ने संघर्ष किया और वो नहीं गए. उन्होंने कहा कि जो पार्षद नहीं गए हैं, उन सभी पार्षदों को अन्य सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली घटना है. उन्होंने कहा कि यह किसी आतंकी घटना से कम नहीं है. शर्मा ने कहा कि इसके बाद भी अलवर में भाजपा का बोर्ड बनेगा. अलवर की जनता ने कांग्रेस के मुंह पर पहले ही तमाचा मार दिया है.
संजय शर्मा ने कहा कि ऐसे में गहलोत सरकार जो सुशासन व बेहतर शासन देने की बात करती है और संविधान के रक्षक जो संविधान की रक्षा करने की कसम खाते हैं, वो लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्षद को बंधक बनाकर कांग्रेसी लेकर गए हैं वो घायल हैं. इस घटना से प्रदेश के डीजीपी और जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है. साथ ही जल्द ही कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.