अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में सोमवार को अनीता बालिका गृह के पास सोनावा डूंगरी में टेंट के गोदाम में आग लग गई थी. ऐसे में सिंहद्वार टेंट किराया व्यवसायी समिति ने मंगलवार को पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन सौंपा.
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि, समिति के सदस्य आशीष उर्फ रोशन सैनी के सोनावा डूंगरी स्थित गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते सोमवार शाम को आग लग गई थी. जिसमें उसका करीब 10 से 15 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया था. एक ओर जहां कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 3 महीने से कोई काम नहीं मिल रहा है. जिससे वो एक-एक रुपए के लिए मोहताज हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर गोदाम में आग लगने से वो और आर्थिक तंगी से परेशान हो गया है.
पढ़ेंः बजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि, रोशन सैनी ने कुछ दिन पहले ही टेंट की दुकान खोली थी, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन हो गया. जिसके कारण वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. ऐसे में समिति के सदस्यों की मांग है कि, पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए. इसके लिए समिति के सदस्य विधायक संजय शर्मा, सांसद महंत बालक नाथ और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देने जा रहे हैं. जिससे पीड़ित को आर्थिक सहायता मिल सके. इस दौरान समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी और राकेश शर्मा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.