ETV Bharat / city

अलवर: तिजारा पंचायत समिति प्रत्याशियों की सौंपी गई सिम्बल लिस्ट, भाजपा और कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची - कांग्रेस

अलवर जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया चल रही है. आज नामांकन की अंतिम तारीख पर कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) ने तिजारा पंचायत समिति (Tijara Panchayat Samiti) प्रत्याशियों की सिम्बल लिस्ट और कॉपी सौंपी. हालांकि कांग्रेस ने अंतिम समय में कई वार्डों के प्रत्याशियों के नामों में भी बदलाव कर दिया. हालांकि देर रात भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

Alwar news
तिजारा पंचायत समिति प्रत्याशियों की सौंपी गई सिम्बल लिस्ट
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 11:02 PM IST

अलवर: अलवर जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया चल रही है. आज नामांकन की अंतिम तारीख पर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने तिजारा पंचायत समिति (Tijara Panchayat Samiti) की Formality को पूरा किया. तिजारा विधायक संदीप यादव ने एसडीएम (SDM) को सिम्बल लिस्ट ओर कॉपी सौंपी है. खास बात यह रही कि कांग्रेस ने अंतिम समय में कई वार्डों के प्रत्याशियों के नामों में भी बदलाव कर दिया. हालांकि नामों को खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan By Election 2021: वल्लभनगर सीट से प्रीति शक्तावत दिखाएंगी दम खम, मंच पर गहलोत-पायलट एक साथ

कांग्रेस की लिस्ट
सभी 21 वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी गई है. वार्ड 1 से कर्ण सिंह, वार्ड 2 से गीता यादव , वार्ड 3 से उर्मिला, वार्ड 4 से शमशुदीन, वार्ड 5 से जकिया, वार्ड 6 से अफसीना, वार्ड 7 से संदीप कुमार, वार्ड 8 से मीना कुमारी, वार्ड 9 से मन्ता, वार्ड 10 से बिमला, वार्ड 11 से दयाराम गुर्जर, वार्ड 12 से जयप्रकाश, वार्ड 13 से शाहीन, वार्ड 14 से इसराइल, वार्ड 15 से साजिद खां, वार्ड 16 से चंद्रर, वार्ड 17 से मधु कुमारी, वार्ड 18 से जाफरान, वार्ड 19 से लाईबा बेगम, वार्ड 20 से रविंद्र ओर वार्ड 21 से असरी को टिकट दिया गया है.

अंतिम क्षणों की वजह बताई ये!

कांग्रेस (Congress) व भाजपा (BJP) दोनों ही पार्टी की तरफ से सीधे प्रत्याशियों की सूची प्रशासन को सौंपी जा रही है. दोनों ही पार्टियों को कार्यकर्ताओं के बगावत का डर था. इसलिए दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक साथ अंतिम समय में (Panchayat Election) सूची सौंपने का फैसला लिया था.

मदन दिलावर ने किया जीत का दावा

मदन दिलावर ने किया जीत का दावा

अलवर जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर ने जिला परिषद के 49 वार्डों की सूची कलेक्टर को सौंपी है. इस मौके पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शहर विधायक जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे. मदन दिलावर ने कहा कि अलवर में भाजपा का जिला प्रमुख बनेगा। सभी जिला परिषद के 49 वार्डो की सूची प्रशासन को सौंप दी गई है. अधिकतर सभी लोगों ने आवेदन कर दिया है, जो लोग अभी आवेदन करने से बचे हैं, वह भी आज शाम तक आवेदन कर देंगे.

पढ़ें. उपचुनाव का रण: अब रूठों को मनाने की तैयारी...भाजपा के इन दिग्गजों को सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा और कांग्रेस पार्टी को कार्यकर्ताओं की बगावत का डर सता रहा था. इसलिए दोनों ही पार्टियों ने अंत में प्रशासन को सिंबल और सूची सौंपी है. दोनों ही पार्टियां अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहीं हैं. अलवर में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया की अवधि शुक्रवार 3 बजे समाप्त हो गई. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शनिवार को सुबह 11 बजे से की जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

पंचायत चुनाव कराना भी प्रशासन के लिए चुनौती

अलवर और धौलपुर में जिला परिषद और पंचायत के चुनाव हो रहे हैं. जिला परिषद के लिए नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में जमा हुए, जबकि पंचायत समिति के नामांकन पत्र ब्लॉक स्तर पर एसडीएम कार्यालय में जमा किए गए. नामांकन भरने के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि कुछ जगह हल्की-फुल्की नोकझोंक भी नजर आई. जिला प्रशासन की तरफ से सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण चुनाव में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत मिलती हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सिंबल जारी होंगे

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि शनिवार को सुबह 11 बजे से स्क्रीनिंग व स्क्रुटनी की प्रक्रिया होगी. इसके लिए भाजपा व कांग्रेस सहित सभी पार्टी के नेताओं की जानकारी दे दी गई है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सिंबल जारी कर दिए जाएंगे. इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेजी जाएगी.

पढ़ें.वल्लभनगर सीट से नामांकन : आज जीत के दावे के साथ मेवाड़ में जुटी BJP कद्दावरों की टीम, पूनिया बोले- हमें फिक्र, कांग्रेस करती है Part Time Politics

अंतिम समय पर कांग्रेस ने कई प्रत्याशियों के नाम में बदलाव किया गया है. वहीं अभी तक सूची जारी नहीं की गई है. कांग्रेस ने अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा किया है जबकि कांग्रेस के सामने अपनी साख बचाना बड़ी चुनौती है. पंचायत चुनाव पर प्रदेश के श्रम मंत्री की भी साख दांव पर लगी हुई है.

पंचायत चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहीं हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के सामने चुनौतियां ज्यादा हैं. अलवर जिले में दो निर्दलीय व दो बसपा के विधायक हैं जिन्होंने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है. ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर शुरू से ही कांग्रेस खेमे में खींचतान नजर आ रही थी. हालांकि कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि सब कुछ ठीक है. कांग्रेस अलवर में अपना जिला प्रमुख बनाएगी.

कांग्रेस ने अंतिम समय में कई वार्डों के प्रत्याशियों के नाम में बदलाव किए हैं. इस पर कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना था कि जब तक अंतिम सूची प्रशासन को नहीं दी जाती है. कोई भी बदलाव हो सकता है.

दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक चला सिंबल वितरण

शुक्रवार को नामांकन सूची जमा करने के दौरान भाजपा को जिला परिषद सदस्य 49 वार्डों के सिम्बल अलग-अलग समय में तीन बार जमा कराने पड़े. वहीं कांग्रेस दोपहर दो बजे बाद तक जिला परिषद सदस्य के सभी वार्डों में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए जूझती रही. इस कारण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को प्रमुख पार्टियों की ओर से सिम्बल सौंपने का कार्य दोपहर 2.57 तक चला.

पढ़ें. विधानसभा उपचुनावः अंतिम दिन 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र किए दाखिल...13 तक ले सकते हैं नाम वापस

प्रत्याशियों के नामों को लेकर था असमंजस

कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की ओर से गुरुवार को जिला परिषद के ज्यादातर नामों को अंतिम रूप दिए जाने का दावा किया गया था, लेकिन शुक्रवार को इन पार्टियों के दावे उस समय धराशायी होते दिखे जब जिला निर्वाचन कार्यालय के अंदर पहुंचने तक पार्टी नेता प्रत्याशियों की सूची नहीं ला सके. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, संगठन जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर, अनिल जैन, दीनबंधु शर्मा, ललित यादव समेत अन्य नेता दोपहर ढाई बजे बाद जिला परिषद सदस्यों के नामों की सूची लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी को सिम्बल की सूची थमाई. इसके बाद भी जिला परिषद के वार्ड नम्बर के प्रत्याशी में बदलाव कर दूसरा सिम्बल सौंपा गया.

भाजपा ने तीन बार में जमा कराई प्रत्याशियों की सूची

इसी तरह भाजपा की तरफ से चुनाव के लिए जिला प्रभारी व विधायक मदन दिलावर, सह प्रभारी नारायण मीणा, जिलाध्यक्ष संजय नरूका, शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला महामंत्री पवन जैन, केजी खंडेलवाल, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष पं. जलेसिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जिला परिषद सदस्यों के नामों की सूची (सिम्बल) जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी. भाजपा की ओर से तीन बार में जिला परिषद के वार्डों की सूची जमा कराई गई. इसमें पहली बार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे 27 प्रत्याशियों के नामों की सूची सौंपी हैं. वहीं दोपहर करीब डेढ़ बजे 10 प्रत्याशियों के नामों की सूची फिर सौंपी गई तथा दोपहर पौने तीन बजे फिर भाजपा नेता जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और शेष नामों की सूची सौंपी. भाजपा की ओर से भी सिम्बल जमा कराने के बाद जिला परिषद के तीन वार्डों के प्रत्याशियों में बदलाव कर दूसरे सिम्बल सौंपे गए.

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों की सूची

वार्ड नं. भाजपा कांग्रेस
1. रोहिताशव यादव इंद्र धवन यादव
2. जगदीश यादव अजय यादव
3सरिता देवी सविता यादव
4 सुनील यादव गजराज सिंह यादव
5. मेनका यादव मोनिका यादव
6. संतोष गुर्जर विद्या देवी
7. सत्येंद्र चौधरी भीमराज यादव
8. संदीप यादव हरीश यादव
9. ईश्वर यादव डॉ. गौरव यादव
10. कमलेश सैनी राजबाला
11. पूरणचंद गुर्जर माढ़ाराम
12 गीता देवी
खामोशी
13. प्रियंका नीतू यादव
14. खामोश देवी लीला देवी
15. मंजू देवी बलाई ज्ञानता देवी
16. सृष्टि जैन ओमा शर्मा
17. उमा शर्मा ललिता बाई
18. विमल कुमार मन्नालाल
19. जयसिंह मीणा सुरज्ञानी मीणा
20. कालू राम जाटव जगदीश
21. रितु शर्मापुष्पा देवी
22. माया देवी भौंती देवी
23. सुरेश चंद शर्मा मनोज
24राजेन्द्र कुमार शर्मा रंगलाल
25. दीपक सिंह गोकुलराम
26. प्रियंका मीणा मौसम देवी
27. आशा सैदावती अख्तरी
28. सुनीता मीणा एकता देवी
29. मुन्नी बाई सजना
30. राजेश खटीक प्रहलाद सिंह
31. आजाद सिंह जितेन्द्र सिंह
32. रामजीलाल चौधरी संजय राम
33. राधा कंवर सुनीता मीणा
34. छंगाराम मीणा विजेन्द्र
35. कांता देवी बाई नीलम सोनी
36. सरिता राज माया
37. बीना बाई ओमवती
38. गगनदीप सिंह लिखमी
39. सरोज सुशील
40. जितेन्द्र सिंह फरियाद
41. ममता देवी चौधरी शमशाद बानो
42. अनिता यादव असरी
43. ईश्वर प्रसाद गुर्जर संजीव सिंह बारैठ
44. सतवीर अनिल कुमार
45. रामवीर यादव राजेन्द्र कुमार
46. ओम प्रकाश सत्यवीर
47. सबिता यादव ब्रहादेवी
48. पिंकी किरण
49. मनोज कुमार यादव बलबीर सिंह

अलवर: अलवर जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया चल रही है. आज नामांकन की अंतिम तारीख पर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने तिजारा पंचायत समिति (Tijara Panchayat Samiti) की Formality को पूरा किया. तिजारा विधायक संदीप यादव ने एसडीएम (SDM) को सिम्बल लिस्ट ओर कॉपी सौंपी है. खास बात यह रही कि कांग्रेस ने अंतिम समय में कई वार्डों के प्रत्याशियों के नामों में भी बदलाव कर दिया. हालांकि नामों को खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan By Election 2021: वल्लभनगर सीट से प्रीति शक्तावत दिखाएंगी दम खम, मंच पर गहलोत-पायलट एक साथ

कांग्रेस की लिस्ट
सभी 21 वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी गई है. वार्ड 1 से कर्ण सिंह, वार्ड 2 से गीता यादव , वार्ड 3 से उर्मिला, वार्ड 4 से शमशुदीन, वार्ड 5 से जकिया, वार्ड 6 से अफसीना, वार्ड 7 से संदीप कुमार, वार्ड 8 से मीना कुमारी, वार्ड 9 से मन्ता, वार्ड 10 से बिमला, वार्ड 11 से दयाराम गुर्जर, वार्ड 12 से जयप्रकाश, वार्ड 13 से शाहीन, वार्ड 14 से इसराइल, वार्ड 15 से साजिद खां, वार्ड 16 से चंद्रर, वार्ड 17 से मधु कुमारी, वार्ड 18 से जाफरान, वार्ड 19 से लाईबा बेगम, वार्ड 20 से रविंद्र ओर वार्ड 21 से असरी को टिकट दिया गया है.

अंतिम क्षणों की वजह बताई ये!

कांग्रेस (Congress) व भाजपा (BJP) दोनों ही पार्टी की तरफ से सीधे प्रत्याशियों की सूची प्रशासन को सौंपी जा रही है. दोनों ही पार्टियों को कार्यकर्ताओं के बगावत का डर था. इसलिए दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक साथ अंतिम समय में (Panchayat Election) सूची सौंपने का फैसला लिया था.

मदन दिलावर ने किया जीत का दावा

मदन दिलावर ने किया जीत का दावा

अलवर जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर ने जिला परिषद के 49 वार्डों की सूची कलेक्टर को सौंपी है. इस मौके पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शहर विधायक जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे. मदन दिलावर ने कहा कि अलवर में भाजपा का जिला प्रमुख बनेगा। सभी जिला परिषद के 49 वार्डो की सूची प्रशासन को सौंप दी गई है. अधिकतर सभी लोगों ने आवेदन कर दिया है, जो लोग अभी आवेदन करने से बचे हैं, वह भी आज शाम तक आवेदन कर देंगे.

पढ़ें. उपचुनाव का रण: अब रूठों को मनाने की तैयारी...भाजपा के इन दिग्गजों को सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा और कांग्रेस पार्टी को कार्यकर्ताओं की बगावत का डर सता रहा था. इसलिए दोनों ही पार्टियों ने अंत में प्रशासन को सिंबल और सूची सौंपी है. दोनों ही पार्टियां अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहीं हैं. अलवर में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया की अवधि शुक्रवार 3 बजे समाप्त हो गई. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शनिवार को सुबह 11 बजे से की जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

पंचायत चुनाव कराना भी प्रशासन के लिए चुनौती

अलवर और धौलपुर में जिला परिषद और पंचायत के चुनाव हो रहे हैं. जिला परिषद के लिए नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में जमा हुए, जबकि पंचायत समिति के नामांकन पत्र ब्लॉक स्तर पर एसडीएम कार्यालय में जमा किए गए. नामांकन भरने के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि कुछ जगह हल्की-फुल्की नोकझोंक भी नजर आई. जिला प्रशासन की तरफ से सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण चुनाव में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत मिलती हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सिंबल जारी होंगे

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि शनिवार को सुबह 11 बजे से स्क्रीनिंग व स्क्रुटनी की प्रक्रिया होगी. इसके लिए भाजपा व कांग्रेस सहित सभी पार्टी के नेताओं की जानकारी दे दी गई है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सिंबल जारी कर दिए जाएंगे. इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेजी जाएगी.

पढ़ें.वल्लभनगर सीट से नामांकन : आज जीत के दावे के साथ मेवाड़ में जुटी BJP कद्दावरों की टीम, पूनिया बोले- हमें फिक्र, कांग्रेस करती है Part Time Politics

अंतिम समय पर कांग्रेस ने कई प्रत्याशियों के नाम में बदलाव किया गया है. वहीं अभी तक सूची जारी नहीं की गई है. कांग्रेस ने अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा किया है जबकि कांग्रेस के सामने अपनी साख बचाना बड़ी चुनौती है. पंचायत चुनाव पर प्रदेश के श्रम मंत्री की भी साख दांव पर लगी हुई है.

पंचायत चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहीं हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के सामने चुनौतियां ज्यादा हैं. अलवर जिले में दो निर्दलीय व दो बसपा के विधायक हैं जिन्होंने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है. ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर शुरू से ही कांग्रेस खेमे में खींचतान नजर आ रही थी. हालांकि कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि सब कुछ ठीक है. कांग्रेस अलवर में अपना जिला प्रमुख बनाएगी.

कांग्रेस ने अंतिम समय में कई वार्डों के प्रत्याशियों के नाम में बदलाव किए हैं. इस पर कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना था कि जब तक अंतिम सूची प्रशासन को नहीं दी जाती है. कोई भी बदलाव हो सकता है.

दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक चला सिंबल वितरण

शुक्रवार को नामांकन सूची जमा करने के दौरान भाजपा को जिला परिषद सदस्य 49 वार्डों के सिम्बल अलग-अलग समय में तीन बार जमा कराने पड़े. वहीं कांग्रेस दोपहर दो बजे बाद तक जिला परिषद सदस्य के सभी वार्डों में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए जूझती रही. इस कारण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को प्रमुख पार्टियों की ओर से सिम्बल सौंपने का कार्य दोपहर 2.57 तक चला.

पढ़ें. विधानसभा उपचुनावः अंतिम दिन 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र किए दाखिल...13 तक ले सकते हैं नाम वापस

प्रत्याशियों के नामों को लेकर था असमंजस

कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की ओर से गुरुवार को जिला परिषद के ज्यादातर नामों को अंतिम रूप दिए जाने का दावा किया गया था, लेकिन शुक्रवार को इन पार्टियों के दावे उस समय धराशायी होते दिखे जब जिला निर्वाचन कार्यालय के अंदर पहुंचने तक पार्टी नेता प्रत्याशियों की सूची नहीं ला सके. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, संगठन जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर, अनिल जैन, दीनबंधु शर्मा, ललित यादव समेत अन्य नेता दोपहर ढाई बजे बाद जिला परिषद सदस्यों के नामों की सूची लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी को सिम्बल की सूची थमाई. इसके बाद भी जिला परिषद के वार्ड नम्बर के प्रत्याशी में बदलाव कर दूसरा सिम्बल सौंपा गया.

भाजपा ने तीन बार में जमा कराई प्रत्याशियों की सूची

इसी तरह भाजपा की तरफ से चुनाव के लिए जिला प्रभारी व विधायक मदन दिलावर, सह प्रभारी नारायण मीणा, जिलाध्यक्ष संजय नरूका, शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला महामंत्री पवन जैन, केजी खंडेलवाल, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष पं. जलेसिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जिला परिषद सदस्यों के नामों की सूची (सिम्बल) जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी. भाजपा की ओर से तीन बार में जिला परिषद के वार्डों की सूची जमा कराई गई. इसमें पहली बार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे 27 प्रत्याशियों के नामों की सूची सौंपी हैं. वहीं दोपहर करीब डेढ़ बजे 10 प्रत्याशियों के नामों की सूची फिर सौंपी गई तथा दोपहर पौने तीन बजे फिर भाजपा नेता जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और शेष नामों की सूची सौंपी. भाजपा की ओर से भी सिम्बल जमा कराने के बाद जिला परिषद के तीन वार्डों के प्रत्याशियों में बदलाव कर दूसरे सिम्बल सौंपे गए.

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों की सूची

वार्ड नं. भाजपा कांग्रेस
1. रोहिताशव यादव इंद्र धवन यादव
2. जगदीश यादव अजय यादव
3सरिता देवी सविता यादव
4 सुनील यादव गजराज सिंह यादव
5. मेनका यादव मोनिका यादव
6. संतोष गुर्जर विद्या देवी
7. सत्येंद्र चौधरी भीमराज यादव
8. संदीप यादव हरीश यादव
9. ईश्वर यादव डॉ. गौरव यादव
10. कमलेश सैनी राजबाला
11. पूरणचंद गुर्जर माढ़ाराम
12 गीता देवी
खामोशी
13. प्रियंका नीतू यादव
14. खामोश देवी लीला देवी
15. मंजू देवी बलाई ज्ञानता देवी
16. सृष्टि जैन ओमा शर्मा
17. उमा शर्मा ललिता बाई
18. विमल कुमार मन्नालाल
19. जयसिंह मीणा सुरज्ञानी मीणा
20. कालू राम जाटव जगदीश
21. रितु शर्मापुष्पा देवी
22. माया देवी भौंती देवी
23. सुरेश चंद शर्मा मनोज
24राजेन्द्र कुमार शर्मा रंगलाल
25. दीपक सिंह गोकुलराम
26. प्रियंका मीणा मौसम देवी
27. आशा सैदावती अख्तरी
28. सुनीता मीणा एकता देवी
29. मुन्नी बाई सजना
30. राजेश खटीक प्रहलाद सिंह
31. आजाद सिंह जितेन्द्र सिंह
32. रामजीलाल चौधरी संजय राम
33. राधा कंवर सुनीता मीणा
34. छंगाराम मीणा विजेन्द्र
35. कांता देवी बाई नीलम सोनी
36. सरिता राज माया
37. बीना बाई ओमवती
38. गगनदीप सिंह लिखमी
39. सरोज सुशील
40. जितेन्द्र सिंह फरियाद
41. ममता देवी चौधरी शमशाद बानो
42. अनिता यादव असरी
43. ईश्वर प्रसाद गुर्जर संजीव सिंह बारैठ
44. सतवीर अनिल कुमार
45. रामवीर यादव राजेन्द्र कुमार
46. ओम प्रकाश सत्यवीर
47. सबिता यादव ब्रहादेवी
48. पिंकी किरण
49. मनोज कुमार यादव बलबीर सिंह
Last Updated : Oct 8, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.