ETV Bharat / city

अलवर: कांस्टेबल के पत्नी की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - Suspicious death of constable wife

उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर शाम गांव नंगली सहजपुर में एक कांस्टेबल की गर्भवती पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. ससुराल जनों की सूचना पर मृतक का भाई दिलशाद खान मौके पर पहुंचा तो उसे उसकी बहन बेसुध अवस्था में पड़ी हुई मिली. इसके बाद संजीदा को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हिंदी न्यूज  संदिग्ध मौत  दहेज हत्या का मामला  गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत  कांस्टेबल के पत्नी की मौत  Suspicious death  Suspicious death of constable wife  constable wife death
कांस्टेबल के पत्नी की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:46 PM IST

अलवर. मृतका के पिता ग्राम सामोल निवासी टूंडल ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के चलते उसकी पुत्री की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं थाना पुलिस द्वारा सोमवार को शव के पोस्टमार्टम के दौरान पीहर पक्ष के लोगों की सामान्य चिकित्सालय में भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार व्यक्ति सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पहुंच गया, जिसे पीहर पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने समझाइश कर पीहर पक्ष के लोगों को शांत कराया और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कांस्टेबल के पत्नी की संदिग्ध मौत

मृतका के पिता टुंडल उर्फ शपी पुत्र महमूद खान निवासी सामोला ने बताया, उसकी दो बेटी संजीदा की शादी, नंगली सहजपुर निवासी सद्दाम और साजिदा की शादी शाकिर के साथ साल 2013 में हुई थी. उसका बड़ा दामाद सद्दाम राजस्थान पुलिस में कार्यरत है और फिलहाल जयपुर में पोस्टिंग है. शादी के बाद दोनों दामाद और अन्य ससुराल जन दहेज की मांग को लेकर तंग और परेशान करना शुरू कर दिया. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर दामाद सद्दाम ने बेटी संजीदा को 21 फरवरी को जहर दे दिया था, लेकिन वह बच गई. उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई.

यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या

वहीं 21 मार्च को भी संजीदा को उसके पति सद्दाम सास नूर्वी खान, ससुर बरकत खान, देवर साकिर, नंद अप्पी ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. मेरी बेटी संजीदा 8 महीने की गर्भवती थी. अब उनकी पुलिस और प्रशासन से मांग है कि इस मामले में उन्हें न्याय मिलना चाहिए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें: शौच के लिए गई नाबालिग के साथ जंगल में 4 दरिंदों ने किया गैंग रेप

उधर, सीओ राजेंद्र कुमार ने बताया, मृतका के पिता कुंडल खान ने रिपोर्ट दी है कि उसने अपनी दो पुत्री संजीदा और साजिदा की शादी सद्दाम व जाकिर से साल 2013 में की थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ दहेज के चलते मारपीट करते थे. इसी के चलते रविवार को मारपीट कर संजीदा की हत्या कर दी. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

अलवर. मृतका के पिता ग्राम सामोल निवासी टूंडल ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के चलते उसकी पुत्री की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं थाना पुलिस द्वारा सोमवार को शव के पोस्टमार्टम के दौरान पीहर पक्ष के लोगों की सामान्य चिकित्सालय में भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार व्यक्ति सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पहुंच गया, जिसे पीहर पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने समझाइश कर पीहर पक्ष के लोगों को शांत कराया और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कांस्टेबल के पत्नी की संदिग्ध मौत

मृतका के पिता टुंडल उर्फ शपी पुत्र महमूद खान निवासी सामोला ने बताया, उसकी दो बेटी संजीदा की शादी, नंगली सहजपुर निवासी सद्दाम और साजिदा की शादी शाकिर के साथ साल 2013 में हुई थी. उसका बड़ा दामाद सद्दाम राजस्थान पुलिस में कार्यरत है और फिलहाल जयपुर में पोस्टिंग है. शादी के बाद दोनों दामाद और अन्य ससुराल जन दहेज की मांग को लेकर तंग और परेशान करना शुरू कर दिया. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर दामाद सद्दाम ने बेटी संजीदा को 21 फरवरी को जहर दे दिया था, लेकिन वह बच गई. उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई.

यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या

वहीं 21 मार्च को भी संजीदा को उसके पति सद्दाम सास नूर्वी खान, ससुर बरकत खान, देवर साकिर, नंद अप्पी ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. मेरी बेटी संजीदा 8 महीने की गर्भवती थी. अब उनकी पुलिस और प्रशासन से मांग है कि इस मामले में उन्हें न्याय मिलना चाहिए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें: शौच के लिए गई नाबालिग के साथ जंगल में 4 दरिंदों ने किया गैंग रेप

उधर, सीओ राजेंद्र कुमार ने बताया, मृतका के पिता कुंडल खान ने रिपोर्ट दी है कि उसने अपनी दो पुत्री संजीदा और साजिदा की शादी सद्दाम व जाकिर से साल 2013 में की थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ दहेज के चलते मारपीट करते थे. इसी के चलते रविवार को मारपीट कर संजीदा की हत्या कर दी. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.