अलवर. जिले में 17 सरकारी कॉलेज हैं. जिनमें महिला कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, कला कॉलेज, आरआर कॉलेज और दूसरे सरकारी कॉलेज शामिल हैं. इनमें एक लाख के करीब छात्र पढ़ते हैं. सभी कॉलेजों में 27 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होने हैं, जिसकी अधिसूचना 19 अगस्त को जारी कर दी गई थी.
मंगलवार से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. और 23 अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. बता दें कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी कॉलेजों में चुनाव संपन्न होंगे. छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने अपने पैनल की घोषणा कर दी है. जबकि अन्य युवा संगठनों की तरफ से अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है.
छात्र संघ चुनाव में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है. चुनाव के परिणाम मतगणना के 1 दिन बाद आएंगे. 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे के बाद मतगणना खत्म होने पर सभी कॉलेजों की मत पेटियों को एक जगह रखा जाएगा. उसके बाद 28 अगस्त को सुबह से मतगणना शुरू होगी.
पढ़ें- पहलू खान मॉब लिंचिंग मामला: गुत्थी सुलझाने घटना स्थल पहुंची SIT टीम
इसी कड़ी में जी. डी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में 5,403 छात्राएं मतदान करेंगी. जिसके लिए सभी को आई कार्ड जारी कर दिए गए हैं. बिना आई कार्ड के कोई भी छात्र या छात्रा वोट नहीं डाल सकेगा. नामांकन प्रक्रिया के बाद प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे और कॉलेज प्रशासन की तरफ से अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. चुनाव के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दरअसल, अलवर के कला महाविद्यालय आर आर कॉलेज और गौरी देवी महाविद्यालय में प्रमुख चुनाव होते हैं जिसपर पूरे प्रदेश की निगाहें रहती है. इन चुनावों में राजनीतिक दलों का भी खासा हस्तक्षेप रहता है.