ETV Bharat / city

स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर अलवर में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च - स्टेडियम खुलवाने की मांग

अलवर में छात्रों ने राज ऋषि कॉलेज से कैंडल मार्च निकाला और मुख्य मार्ग एसएमडी सर्किल होते हुए शहीदी स्मारक तक पहुंचे. यहां इन लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण किया. ये लोग स्टेडियम खुलवाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

alwar news, Students take out candle march
स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर अलवर में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:03 AM IST

अलवर. छात्र नेता संदीप ओला के नेतृत्व में आज मंगलवार शाम छात्रों ने राज ऋषि कॉलेज से कैंडल मार्च निकाला और मुख्य मार्ग एसएमडी सर्किल होते हुए नंगली सर्किल से होते हुए शहीदी स्मारक तक पहुंचे. छात्र नेता संदीप ओला के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया. इस मौके पर सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे.

स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर अलवर में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

छात्र नेता संदीप ओला ने बताया कि गत दिनों एक छात्र हनुमान मीणा कटी घाटी पर सुबह 5 बजे दौड़ लगाते हुए अकाल मौत का शिकार हो गया था. अगर उसे समय पर चिकित्सा मिलती तो संभवत हमारे बीच में होता. उन्होंने प्रशासन से सवाल किया है कि ऐसी क्या मजबूरी है कि छात्रों को स्टेडियम होने के बावजूद भी सड़कों पर दौड़ लगानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- बूंदी : बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा लबान के टूटे ताले, बड़ी रकम चोरी होने की आशंका

उन्होंने कहा कि स्टेडियम को खुलवाने के लिए छात्र नेताओं द्वारा हर संभव प्रयास किए गए. छात्र नेताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज किए गए, लेकिन अभी तक स्टेडियम को नहीं खोला गया है. उन्होंने कहा कि सेना की भर्ती और पुलिस की भर्ती नजदीक ही है. छात्रों को सड़कों पर दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे आए दिन छात्र दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक तो शहीद हुए हनुमान मीणा की आत्मा की शांति के लिए और साथ ही प्रशासन की नाकामी को लेकर यह मौन जुलूस निकाला गया है.

अलवर. छात्र नेता संदीप ओला के नेतृत्व में आज मंगलवार शाम छात्रों ने राज ऋषि कॉलेज से कैंडल मार्च निकाला और मुख्य मार्ग एसएमडी सर्किल होते हुए नंगली सर्किल से होते हुए शहीदी स्मारक तक पहुंचे. छात्र नेता संदीप ओला के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया. इस मौके पर सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे.

स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर अलवर में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

छात्र नेता संदीप ओला ने बताया कि गत दिनों एक छात्र हनुमान मीणा कटी घाटी पर सुबह 5 बजे दौड़ लगाते हुए अकाल मौत का शिकार हो गया था. अगर उसे समय पर चिकित्सा मिलती तो संभवत हमारे बीच में होता. उन्होंने प्रशासन से सवाल किया है कि ऐसी क्या मजबूरी है कि छात्रों को स्टेडियम होने के बावजूद भी सड़कों पर दौड़ लगानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- बूंदी : बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा लबान के टूटे ताले, बड़ी रकम चोरी होने की आशंका

उन्होंने कहा कि स्टेडियम को खुलवाने के लिए छात्र नेताओं द्वारा हर संभव प्रयास किए गए. छात्र नेताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज किए गए, लेकिन अभी तक स्टेडियम को नहीं खोला गया है. उन्होंने कहा कि सेना की भर्ती और पुलिस की भर्ती नजदीक ही है. छात्रों को सड़कों पर दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे आए दिन छात्र दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक तो शहीद हुए हनुमान मीणा की आत्मा की शांति के लिए और साथ ही प्रशासन की नाकामी को लेकर यह मौन जुलूस निकाला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.