ETV Bharat / city

SP तेजस्विनी गौतम ने ली क्राइम मीटिंग, कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के दिए निर्देश - अंग्रेजी शराब

अलवर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान सभी थाना अधिकारी और सर्किल सीईओ मौजूद रहे.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम  अलवर में क्राइम मीटिंग  क्राइम इन अलवर  कोरोना गाइडलाइन की पालना  Corona Guideline Cradle  Crime in Alwar  Crime meeting in Alwar
पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:09 AM IST

अलवर. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान सभी थाना अधिकारी और सर्किल सीईओ मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं. ऐसा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, पिछले महीने थानों में काम की क्या परफॉर्मेंस रही, उसका ब्योरा रखा गया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन कि लोगों को अच्छे से पालना कराने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा, सभी थाना अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर कोविड- 19 की पालना सुनिश्चित कराएं. कोविड- 19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना किया जाए. किसी एक संक्रमित व्यक्ति की वजह से और भी लोगों में यह बीमारी ज्यादा फैल सकती है. साथ ही थानों में लंबे समय से चल रही पेंडेंसी को खत्म करने के लिए निर्देश जारी किए हैं, जिससे समय पर थानों की पेंडेंसी का निस्तारण हो सके.

यह भी पढ़ें: लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान

एसपी ने कहा, अभी जयपुर मुख्यालय से एक निर्देश प्राप्त हुए हैं कि हर गांव में एक सुरक्षा सखी होगी और यह सखी पुलिस और महिलाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए काम करेगी. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बैठक में कुछ बिंदुओं को रखा गया. मीटिंग में थानों से संबंधित समस्याओं को थाना अधिकारियों ने रखा. साथ ही क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर में बिक रही अवैध शराब से पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

भारी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब सहित अवैध हथियार जप्त

अलवर के कठूमर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब सहित अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध देशी शराब की 373 पेटियां, 8 पेटी बियर और 18 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की. साथ ही आरोपियों से एक देशी राइफल 315 बोर, एक देसी पिस्टल 32 बोर, एक देसी कट्टा 315 बोर व एक कारतूस बेल्ट सहित कुल 22 जिंदा कारतूस व तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इनके पास अवैध हथियार कहां से आए.

अंग्रेजी शराब सहित अवैध हथियार जप्त

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: शिक्षिका ने पिज्जा का किया ऑर्डर, ठगों ने लगा दी 30 हजार रुपए की चपत

वृत्ताधिकारी ग्रामीण अलवर योगेश शर्मा ने बताया, सूचना मिली की कठूमर थाना क्षेत्र के रानौत ग्राम में अवैध हथियार और भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब एक घर के अंदर रखी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस रानोत ग्राम पहुंचकर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा. पुलिस ने यहां से लोकेश कुमार पुत्र जगदीश उम्र 33 साल और मुकेश कुमार पुत्र जगदीश उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी सगे भाई हैं और रानोता गांव के ही रहने वाले हैं, जिनके पास से अवैध देसी शराब की 373 पेटियां (प्रति पेटी 48 पव्वा 180 मिली) 8 पेटी बियर और 18 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की. साथ ही आरोपियों से एक देशी राइफल 315 बोर, एक देसी पिस्टल 32 बोर, एक देसी कट्टा 315 बोर व एक कारतूस बेल्ट सहित कुल 22 जिंदा कारतूस व तीन खाली कारतूस बरामद किए.

अलवर. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान सभी थाना अधिकारी और सर्किल सीईओ मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं. ऐसा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, पिछले महीने थानों में काम की क्या परफॉर्मेंस रही, उसका ब्योरा रखा गया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन कि लोगों को अच्छे से पालना कराने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा, सभी थाना अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर कोविड- 19 की पालना सुनिश्चित कराएं. कोविड- 19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना किया जाए. किसी एक संक्रमित व्यक्ति की वजह से और भी लोगों में यह बीमारी ज्यादा फैल सकती है. साथ ही थानों में लंबे समय से चल रही पेंडेंसी को खत्म करने के लिए निर्देश जारी किए हैं, जिससे समय पर थानों की पेंडेंसी का निस्तारण हो सके.

यह भी पढ़ें: लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान

एसपी ने कहा, अभी जयपुर मुख्यालय से एक निर्देश प्राप्त हुए हैं कि हर गांव में एक सुरक्षा सखी होगी और यह सखी पुलिस और महिलाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए काम करेगी. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बैठक में कुछ बिंदुओं को रखा गया. मीटिंग में थानों से संबंधित समस्याओं को थाना अधिकारियों ने रखा. साथ ही क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर में बिक रही अवैध शराब से पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

भारी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब सहित अवैध हथियार जप्त

अलवर के कठूमर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब सहित अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध देशी शराब की 373 पेटियां, 8 पेटी बियर और 18 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की. साथ ही आरोपियों से एक देशी राइफल 315 बोर, एक देसी पिस्टल 32 बोर, एक देसी कट्टा 315 बोर व एक कारतूस बेल्ट सहित कुल 22 जिंदा कारतूस व तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इनके पास अवैध हथियार कहां से आए.

अंग्रेजी शराब सहित अवैध हथियार जप्त

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: शिक्षिका ने पिज्जा का किया ऑर्डर, ठगों ने लगा दी 30 हजार रुपए की चपत

वृत्ताधिकारी ग्रामीण अलवर योगेश शर्मा ने बताया, सूचना मिली की कठूमर थाना क्षेत्र के रानौत ग्राम में अवैध हथियार और भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब एक घर के अंदर रखी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस रानोत ग्राम पहुंचकर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा. पुलिस ने यहां से लोकेश कुमार पुत्र जगदीश उम्र 33 साल और मुकेश कुमार पुत्र जगदीश उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी सगे भाई हैं और रानोता गांव के ही रहने वाले हैं, जिनके पास से अवैध देसी शराब की 373 पेटियां (प्रति पेटी 48 पव्वा 180 मिली) 8 पेटी बियर और 18 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की. साथ ही आरोपियों से एक देशी राइफल 315 बोर, एक देसी पिस्टल 32 बोर, एक देसी कट्टा 315 बोर व एक कारतूस बेल्ट सहित कुल 22 जिंदा कारतूस व तीन खाली कारतूस बरामद किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.