अलवर. लॉकडाउन के दौरान अलवर में जमकर शराब की बिक्री हुई. ऐसे में आबकारी विभाग ने स्कूटर से शराब की होम डिलीवरी करने वाले शराब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से चल रहे शराब के एक बार को पकड़ा है.
अलवर में लॉकडाउन के दौरान जमकर शराब की बिक्री हुई. ऐसे में लंबे समय से आबकारी विभाग की तरफ से शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. इस पर आबकारी विभाग ने दिल्ली दरवाजा निवासी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आबकारी विभाग ने महेंद्र के पास से 6 कार्टन में भरे 288 पव्वे देशी शराब के पकड़े गए हैं. इसके अलावा चिकनी गांव में दबिश देकर बड़ी संख्या में हथकढ़ शराब बरामद की है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लगातार ये तस्कर लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा था. इससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अन्य तस्करों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसके अलावा शामोला चौराहे के पास अवैध रूप से संचालित अलवर होटल में छापा मारते हुए वहां चलने वाले बार को बंद कराया. वहां से बड़ी मात्रा में शराब की बोतल में शराब जब्त की गई है. बार के संचालक मनोज सैनी को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- अलवर: चूड़ी मार्केट व्यापारियों ने बंद के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है. इनकी कोरोना जांच कराई गई है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको जेल भेजा जाएगा. दरअसल, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही बंदियों को जेल में प्रवेश दिया जाता है. लगातार केंद्रीय कारागार में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में जेल प्रशासन की तरफ से ये फैसला लिया गया है.