ETV Bharat / city

क्या ऐसे लड़ेंगे CORONA से! अलवर में पॉजिटिव युवक ने विदेश से लौटकर किया ये काम, गिर सकती है गाज

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 11:11 PM IST

अलवर के बहरोड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जांच में सामने आया है कि उसके और उसके परिवार के द्वारा लापरवाही बरती गई है. फिलीपींस से लौटने के बाद युवक आइसोलेशन में नहीं रहता था, बल्कि वह स्कूटर लेकर दिनभर घूमा करता था. वहीं युवक की मां एएनएम हैं, जो घर-घर सर्वे की ड्यूटी भी कर रही थीं. इस मामले में अब युवक की मां के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर कोरोना पॉजिटिव मामला, ajmer corona positive matter, corona virus, corona virus updates, कोरोना वायरस, कोविड 19, कोविड 19 अपडेट
कोरोना पॉजिटिव युवक के मामले में कई तरह की अनियमितता आई सामने

अलवर. बहरोड़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस मामले में कई तरह की अनियमितताएं सामने आने लगी है. मामले में लापरवाही बरतने पर युवक की एएनएम मां के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा जिले में लगातार संदिग्ध कोरोना वायरस के मिलने का सिलसिला जारी है.

स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार तक 556 लोग विदेश से अलवर अपने घर लौटे हैं. 16 हजार 135 लोग अन्य राज्यों से जिले में आए हैं. अब तक 16 हजार 692 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में घर-घर सर्वे में 2 हजार 485 टीम लगी हुई है. इन टीमों ने 2 लाख 66 हजार 748 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है.

कोरोना पॉजिटिव युवक के मामले में कई तरह की अनियमितता आई सामने

163 सैंपल जांच के लिए भेजे गए

164 व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया है और 123 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 40 लोगों की रिपोर्ट आना अभी पेंडिंग है. 40 का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- COVID-19 Update: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के आज 14 नए मामले, 93 पहुंचा आंकड़ा

बहरोड़ में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद इस मामले में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है. इस मरीज को एयरपोर्ट पर होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी. लेकिन अपने जिस दोस्त के साथ वह आया था, वो कोरोना वायरस पॉजिटिव था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की इस पर नजर रखने के दावे किए जा रहे थे. लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि वो दिनभर स्कूटी से गांव में घूमता था.

फिलीपींस में कर रहा था पढ़ाई

मरीज फिलीपींस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. उसकी मां पेशे से एएनएम है. मरीज को डॉक्टर ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. इसकी जानकारी उसकी मां को भी थी, लेकिन उसने मरीज को नहीं रोका. इतना ही नहीं व खुद भी आस-पास के गांव में सर्वे करने का काम करती रही थी. ऐसे में उसके संपर्क में बड़ी संख्या में कई गांव के लोग आए. यह नियम के खिलाफ है.

यह भी पढे़ं- CORONA अपडेट: सीकर में 117 में से 106 सैंपल की आई रिपोर्ट, अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं

वहीं, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. एएनएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मरीज के संपर्क में आने वाले 11 लोगों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. लगातार उन पर निगरानी रखी जा रही है.

अलवर. बहरोड़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस मामले में कई तरह की अनियमितताएं सामने आने लगी है. मामले में लापरवाही बरतने पर युवक की एएनएम मां के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा जिले में लगातार संदिग्ध कोरोना वायरस के मिलने का सिलसिला जारी है.

स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार तक 556 लोग विदेश से अलवर अपने घर लौटे हैं. 16 हजार 135 लोग अन्य राज्यों से जिले में आए हैं. अब तक 16 हजार 692 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में घर-घर सर्वे में 2 हजार 485 टीम लगी हुई है. इन टीमों ने 2 लाख 66 हजार 748 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है.

कोरोना पॉजिटिव युवक के मामले में कई तरह की अनियमितता आई सामने

163 सैंपल जांच के लिए भेजे गए

164 व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया है और 123 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 40 लोगों की रिपोर्ट आना अभी पेंडिंग है. 40 का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- COVID-19 Update: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के आज 14 नए मामले, 93 पहुंचा आंकड़ा

बहरोड़ में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद इस मामले में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है. इस मरीज को एयरपोर्ट पर होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी. लेकिन अपने जिस दोस्त के साथ वह आया था, वो कोरोना वायरस पॉजिटिव था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की इस पर नजर रखने के दावे किए जा रहे थे. लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि वो दिनभर स्कूटी से गांव में घूमता था.

फिलीपींस में कर रहा था पढ़ाई

मरीज फिलीपींस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. उसकी मां पेशे से एएनएम है. मरीज को डॉक्टर ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. इसकी जानकारी उसकी मां को भी थी, लेकिन उसने मरीज को नहीं रोका. इतना ही नहीं व खुद भी आस-पास के गांव में सर्वे करने का काम करती रही थी. ऐसे में उसके संपर्क में बड़ी संख्या में कई गांव के लोग आए. यह नियम के खिलाफ है.

यह भी पढे़ं- CORONA अपडेट: सीकर में 117 में से 106 सैंपल की आई रिपोर्ट, अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं

वहीं, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. एएनएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मरीज के संपर्क में आने वाले 11 लोगों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. लगातार उन पर निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.