अलवर. जिले में पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज हो रही है. दूसरे चरण में राजगढ़ और मालाखेड़ा 76 पंचायत समिति की क्षेत्र ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. दोनों पंचायत समितियों के 782 वार्डों में 440 में पंच पद पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. 833 प्रत्याशी अभी चुनाव मैदान में है. वहीं दोनों पंचायत समितियों में 3 वार्ड में किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इसलिए पंच के पद रिक्त है.
इसी के साथ ही तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. तीसरे चरण में पंचायत समिति किशनगढ़ बास की 37, बहरोड़ की 32 औऱ गोविंदगढ़ की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू हुआ. इन 94 ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्रों की जांच में नाम वापसी का कार्य मंगलवार को होगा.
ये पढ़ेंः रणजी टूर्नामेंट में राजस्थान का जीत के साथ आगाज, गेंदबाज शुभम बने 'मैन ऑफ द मैच'
बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया में तेजी आने के साथ ही गांव में चुनावी माहौल परवान चढ़ने लगा है. दूसरे चरण में पिछले दिनों सरपंच और पंच पद के प्रत्याशी ने जमकर प्रचार किया. मतदाताओं को रिझाने के हर संभव प्रयास किए.
वहीं तीसरे चरण के लिए गांवों में प्रचार शुरू हो गया है. तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल होने के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. ऐसे में प्रशासन और पुलिस की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.