ETV Bharat / city

अलवर : शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला को पुलिस ने धक्के मारकर निकाला..कहा- वीडियो बनाकर धमकी दे रही थी महिला

महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की व उसके शिकायत दर्ज नहीं की. पुलिस का कहना है कि महिला थाने में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी व बर्खास्त कराने की धमकी दे रही थी.

अलवर में महिला थाने में महिला के साथ अभद्रता
अलवर में महिला थाने में महिला के साथ अभद्रता
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 5:44 PM IST

अलवर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला को वीडियो बनाने से रोक रही है. वीडियो में नजर आने वाली तिजारा फाटक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद का परिवाद पुलिस अधीक्षक को दिया था. इस मामले की जांच महिला थाने को दी गई.

महिला थाना पुलिस ने महिला को पूछताछ में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. इस दौरान महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की व उसके शिकायत दर्ज नहीं की. पुलिस का कहना है कि महिला थाने में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी व बर्खास्त कराने की धमकी दे रही थी. महिला ने पुलिसकर्मियों और महिला थाने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अलवर पुलिस थाने पहुंची महिला के पुलिस पर गंभीर आरोप

अलवर के तिजारा फाटक की रहने वाली अंजना की शादी राजेश से हुई थी. पारिवारिक विवाद की एक शिकायत अंजना ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को दी. एसपी ने मामले की जांच पड़ताल के महिला थाने को निर्देश दिए. महिला थाने पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में महिला से पूछताछ के लिए महिला को बुलाया. अंजना महिला थाने में पहुंची, उसका आरोप है कि पुलिस ने उसको धक्के मार कर थाने से भगा दिया.

पढ़ें- भरतपुर के शातिर लुटेरे: शटर काट ATM से उड़ाई रकम 4 लाख 17 हजार, अब पुलिस कर रही जांच

अंजना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन महिला थाने में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगी. पुलिस कर्मियों का छुपकर वीडियो बना रही थी. उसको जब रोका गया तो उसने पुलिसकर्मियों को देख लेने तक की धमकी दी.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने कहा कि अंजना महिला थाने में हंगामा करने लगी. विवाद बढ़ने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. अंजना को 151 में कोतवाली पुलिस ने पाबंद किया. अंजना के पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि उसके पुराने मामलों में भी जांच पड़ताल चल रही है. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की, उल्टा उसे धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया.

अलवर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला को वीडियो बनाने से रोक रही है. वीडियो में नजर आने वाली तिजारा फाटक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद का परिवाद पुलिस अधीक्षक को दिया था. इस मामले की जांच महिला थाने को दी गई.

महिला थाना पुलिस ने महिला को पूछताछ में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. इस दौरान महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की व उसके शिकायत दर्ज नहीं की. पुलिस का कहना है कि महिला थाने में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी व बर्खास्त कराने की धमकी दे रही थी. महिला ने पुलिसकर्मियों और महिला थाने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अलवर पुलिस थाने पहुंची महिला के पुलिस पर गंभीर आरोप

अलवर के तिजारा फाटक की रहने वाली अंजना की शादी राजेश से हुई थी. पारिवारिक विवाद की एक शिकायत अंजना ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को दी. एसपी ने मामले की जांच पड़ताल के महिला थाने को निर्देश दिए. महिला थाने पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में महिला से पूछताछ के लिए महिला को बुलाया. अंजना महिला थाने में पहुंची, उसका आरोप है कि पुलिस ने उसको धक्के मार कर थाने से भगा दिया.

पढ़ें- भरतपुर के शातिर लुटेरे: शटर काट ATM से उड़ाई रकम 4 लाख 17 हजार, अब पुलिस कर रही जांच

अंजना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन महिला थाने में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगी. पुलिस कर्मियों का छुपकर वीडियो बना रही थी. उसको जब रोका गया तो उसने पुलिसकर्मियों को देख लेने तक की धमकी दी.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने कहा कि अंजना महिला थाने में हंगामा करने लगी. विवाद बढ़ने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. अंजना को 151 में कोतवाली पुलिस ने पाबंद किया. अंजना के पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि उसके पुराने मामलों में भी जांच पड़ताल चल रही है. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की, उल्टा उसे धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 19, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.