ETV Bharat / city

क्या ऐसे रुकेगा CORONA : अलवर में कर्फ्यू जैसे हालात लेकिन दो घंटों की छूट में उमड़ पड़ा शहर - corona virus

अलवर में लॉक डाउन के तीसरे दिन कर्फ्यू जैसे हालात रहे. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती की गई. रोजमर्रा के सामान के लिए 2 घंटे की राहत दी गई. इस दौरान अलवर के सभी बाजार और सड़कें लोगों से भरी हुई नजर आई. मानो ऐसा लगा कि पूरा शहर उमड़ गया हो. ऐसे में पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूलते हुए दिखाई दिए.

alwar news, अलवर न्यूज, राहत के बाद उमड़ी भीड़,corona virus
अलवर में दो घंटों की छूट में उमड़ा शहर
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:02 AM IST

अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन किया हुआ है. लॉक डाउन केपहले दिन अलवर में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. दूसरे दिन लोगों द्वारा लापरवाही बरती गई. दिनभर लोग सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए. इसके बाद प्रशासन की तरफ से लॉक डाउन के तीसरे दिन सुबह से ही सख्ती बढ़ती गई.

अलवर में दो घंटों की छूट में उमड़ा शहर

बता दें कि सभी चौराहों मोहल्लों-कॉलोनियों को मुख्य सड़क पर जुड़ने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. जिलेभर में पुलिस की तरफ से 50 से अधिक जगह पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी, इसलिए दिनभर अलवर में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. इस दौरान प्रशासन की तरफ से शाम को 2 घंटे 5 से 7 तक लोगों को सामान खरीदने के लिए छूट दी गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दिए.

यह भी पढ़ेंः देशव्यापी लॉकडाउन : कौन-कौन से सामान मिलते रहेंगे, गाइडलाइन जारी


छूट के दौरान अलवर के सभी बाजार फुल नजर आए. पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को समझाइश करने का काम किया जा रहा था. लाउड स्पीकर पर पुलिस कर्मी लोगों को दूरी बनाकर रखने, भीड़ नहीं करने और सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए दिखाई दिए. लोगों की भीड़ देखकर एक बार तो पुलिस के भी हाथ पैर फूलते हुए दिखाई दिए. पुलिस प्रशासन की तमाम प्रयासों के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा नजर आया.

अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन किया हुआ है. लॉक डाउन केपहले दिन अलवर में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. दूसरे दिन लोगों द्वारा लापरवाही बरती गई. दिनभर लोग सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए. इसके बाद प्रशासन की तरफ से लॉक डाउन के तीसरे दिन सुबह से ही सख्ती बढ़ती गई.

अलवर में दो घंटों की छूट में उमड़ा शहर

बता दें कि सभी चौराहों मोहल्लों-कॉलोनियों को मुख्य सड़क पर जुड़ने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. जिलेभर में पुलिस की तरफ से 50 से अधिक जगह पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी, इसलिए दिनभर अलवर में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. इस दौरान प्रशासन की तरफ से शाम को 2 घंटे 5 से 7 तक लोगों को सामान खरीदने के लिए छूट दी गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दिए.

यह भी पढ़ेंः देशव्यापी लॉकडाउन : कौन-कौन से सामान मिलते रहेंगे, गाइडलाइन जारी


छूट के दौरान अलवर के सभी बाजार फुल नजर आए. पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को समझाइश करने का काम किया जा रहा था. लाउड स्पीकर पर पुलिस कर्मी लोगों को दूरी बनाकर रखने, भीड़ नहीं करने और सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए दिखाई दिए. लोगों की भीड़ देखकर एक बार तो पुलिस के भी हाथ पैर फूलते हुए दिखाई दिए. पुलिस प्रशासन की तमाम प्रयासों के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.