ETV Bharat / city

रोडवेज कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:57 PM IST

अलवर में सोमवार को रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन संबंधी मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राज्य सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी, तो 12 नवंबर से रोडवेज कर्मचारियों की ओर से राज्य स्तर पर चक्का जाम कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

अलवर रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन, alwar roadways personnel protest
अलवर रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन

अलवर. रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को वेतन संबंधी मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मचारी का कहना था कि दीपावली से पहले उन्हें वेतन दिया जाए. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राज्य सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी, तो 12 नवंबर से रोडवेज कर्मचारियों की ओर से राज्य स्तर पर चक्का जाम कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

अलवर रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन

अलवर आगार का कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरण ने बताया कि रोडवेज प्रबंधक की लापरवाही की वजह से अक्टूबर माह का वेतन अभी तक रोडवेज कर्मचारियों को नहीं मिला है. यही नहीं रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी भी पेंशन सहित अन्य भुगतान की मांग कर रहे हैं.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण मामला: चाकसू महापंचायत में नगण्य रही भीड़, गुर्जर समाज ने चाकसू SDM को सौंपा ज्ञापन

इनका भुगतान भी लंबे अरसे से अटका हुआ है. दीपावली का वेतन की मांग को लेकर अलवर आगार के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अक्टूबर का वेतन और बोनस दीपावली के त्योहार से पहले दिया जाए, जिससे हमारे परिवार में भी दीपावली के त्यौहार की खुशी आ सके. इसलिए उन्होंने राज्य सरकार से उनकी मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यदि शीघ्र ही उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

अलवर. रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को वेतन संबंधी मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मचारी का कहना था कि दीपावली से पहले उन्हें वेतन दिया जाए. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राज्य सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी, तो 12 नवंबर से रोडवेज कर्मचारियों की ओर से राज्य स्तर पर चक्का जाम कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

अलवर रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन

अलवर आगार का कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरण ने बताया कि रोडवेज प्रबंधक की लापरवाही की वजह से अक्टूबर माह का वेतन अभी तक रोडवेज कर्मचारियों को नहीं मिला है. यही नहीं रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी भी पेंशन सहित अन्य भुगतान की मांग कर रहे हैं.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण मामला: चाकसू महापंचायत में नगण्य रही भीड़, गुर्जर समाज ने चाकसू SDM को सौंपा ज्ञापन

इनका भुगतान भी लंबे अरसे से अटका हुआ है. दीपावली का वेतन की मांग को लेकर अलवर आगार के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अक्टूबर का वेतन और बोनस दीपावली के त्योहार से पहले दिया जाए, जिससे हमारे परिवार में भी दीपावली के त्यौहार की खुशी आ सके. इसलिए उन्होंने राज्य सरकार से उनकी मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यदि शीघ्र ही उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.