अलवर. कोरोना काल में भी अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों की डिमांड बढ़ रही है. इस साल ऑक्शन के माध्यम से रीको ने बड़ी संख्या में प्लॉट बेचे हैं. दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के कारोबारियों ने अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश किया है. ऐसे में साफ है कि अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों की डिमांड बढ़ रही है. इसका फायदा अलवर के लोगों को मिलेगा. आने वाले समय में अलवर में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो पाएंगे.
अलवर एनसीआर में आता है. यहां 20 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र और 15000 औद्योगिक इकाइयां हैं. इनमें लाखों श्रमिक काम करते हैं. कोरोना में जहां लोग परेशान रहे व कारोबार बंद रहे, इस दौरान अलवर में रीको की तरफ से 11 बार ई-ऑक्शन किए गए. इसमें 52 अलॉटमेंट लेटर जारी किए गए. जबकि 16 लोगों को ऑफर लेटर जारी किए गए. इस हिसाब से रीको ने 11 ई-ऑक्शन में 68 प्लॉट बेचे हैं.
पढ़ें: बड़े भाई ने शराब के लिए छोटे भाई से मांगे 250 रुपए, मना करने पर की डंडे से पीटकर हत्या
लगातार रीको की तरफ से यह प्रक्रिया की जा रही है. रीको के अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोल पंप, वेयरहाउस, स्कूल सहित कई अन्य कमर्शियल प्लॉट बेचे गए हैं. इसी तरह के हालात भिवाड़ी, नीमराणा अन्य क्षेत्र के हैं. भिवाड़ी को प्रदेश की टॉय सिटी कहा जाता है. इसके अलावा भिवाड़ी क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने का काम भी चल रहा है औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं. रीको के अधिकारियों ने कहा कि देश भर के कारोबारी अलवर में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं और निवेश कर रहे हैं.