ETV Bharat / city

अलवर: औद्योगिक क्षेत्रों में खाली प्लॉटों का रीको करेगी ऑक्शन - Alwar Industrial Area

रीको की तरफ से लगातार औद्योगिक क्षेत्र में ई-ऑक्शन के माध्यम से प्लॉट बेचे जा रहे हैं. औद्योगिक क्षेत्रों में अब उन लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. जिन लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट ले रखा है, लेकिन अभी तक उसमें औद्योगिक इकाई नहीं लगाई है. ऐसे प्लॉटों को रीको कैंसिल करके री ऑक्शन करने की तैयारी कर रहा है.

अलवर न्यूज, अलवर में औधोगिक क्षेत्र, Industrial Area in Alwar
औद्योगिक क्षेत्रों में खाली प्लॉटों की निलामी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:14 AM IST

अलवर. अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. अलवर में 20 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने हाल ही में अलवर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही है. ऐसे में रीको की तरफ से 10 विधानसभा क्षेत्रों में जमा जमीन तलाश करने का काम शुरू कर दिया गया है.

औद्योगिक क्षेत्रों में खाली प्लॉटों की निलामी

इसके अलावा तीन जगहों पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है. रीको की तरफ से बड़े प्लॉट को चिन्हित करते हुए उसमें छोटे प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं. बाजार में छोटे प्लॉट की डिमांड ज्यादा है. इसके अलावा रीको को छोटे प्लॉट बेचने में खासा फायदा होता है.

वहीं अब उन लोगों की परेशानी पड़ने वाली है. जिन लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए प्लॉट खरीदा था. लेकिन अभी तक उस पर कोई उद्योग की इकाई नहीं लगी है. ऐसे प्लॉटों को रीको के तरफ से चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही इन प्लाट को कैंसिल करते हुए इनका री-ऑक्शन किया जाएगा.

ये पढ़ें: जयपुर: 1 महीने में केवल 3 विधायक आवास हुए खाली, अभी भी 30 बाकी

रीको के अधिकारियों ने कहा कि अलवर औद्योगिक क्षेत्र की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे अलवर से होकर गुजर रहा है. ऐसे में आगामी समय में अलवर में औद्योगिक क्षेत्रों की संभावनाएं ज्यादा है.

अलवर एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की बात करें तो यहां पर एग्रो पार्क में फूड इंडस्ट्री ज्यादा लग रही है. इसके अलावा स्टील सहित अन्य औद्योगिक इकाइयां भी अब लगने लगी है. इसलिए लगातार रीको के प्लॉट की ऑक्शन के माध्यम से बिक रहे हैं. वहीं लोग भी खासी रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में रीको की तरफ से खाली पड़े प्लॉटों का फिर से ऑक्शन करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में जिन लोगों ने निवेश के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में प्लॉट खरीदे हैं. उनकी परेशानी जल्दी बढ़ सकती है.

अलवर. अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. अलवर में 20 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने हाल ही में अलवर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही है. ऐसे में रीको की तरफ से 10 विधानसभा क्षेत्रों में जमा जमीन तलाश करने का काम शुरू कर दिया गया है.

औद्योगिक क्षेत्रों में खाली प्लॉटों की निलामी

इसके अलावा तीन जगहों पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है. रीको की तरफ से बड़े प्लॉट को चिन्हित करते हुए उसमें छोटे प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं. बाजार में छोटे प्लॉट की डिमांड ज्यादा है. इसके अलावा रीको को छोटे प्लॉट बेचने में खासा फायदा होता है.

वहीं अब उन लोगों की परेशानी पड़ने वाली है. जिन लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए प्लॉट खरीदा था. लेकिन अभी तक उस पर कोई उद्योग की इकाई नहीं लगी है. ऐसे प्लॉटों को रीको के तरफ से चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही इन प्लाट को कैंसिल करते हुए इनका री-ऑक्शन किया जाएगा.

ये पढ़ें: जयपुर: 1 महीने में केवल 3 विधायक आवास हुए खाली, अभी भी 30 बाकी

रीको के अधिकारियों ने कहा कि अलवर औद्योगिक क्षेत्र की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे अलवर से होकर गुजर रहा है. ऐसे में आगामी समय में अलवर में औद्योगिक क्षेत्रों की संभावनाएं ज्यादा है.

अलवर एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की बात करें तो यहां पर एग्रो पार्क में फूड इंडस्ट्री ज्यादा लग रही है. इसके अलावा स्टील सहित अन्य औद्योगिक इकाइयां भी अब लगने लगी है. इसलिए लगातार रीको के प्लॉट की ऑक्शन के माध्यम से बिक रहे हैं. वहीं लोग भी खासी रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में रीको की तरफ से खाली पड़े प्लॉटों का फिर से ऑक्शन करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में जिन लोगों ने निवेश के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में प्लॉट खरीदे हैं. उनकी परेशानी जल्दी बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.