अलवर.अलवर पुलिस ने रीट परीक्षा पास कराने का झांसा देकर युवाओं ठगने वाले बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता और एक शराब ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. ये लोग पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का दावा कर रहे थे. इनके पास से कई प्रवेश पत्र मेरिट परीक्षा संबंधित कई चीजें मिली है. इनके पास से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.
अलवर पुलिस को कुछ युवाओं ने शिकायत दी कि पैसे लेकर सेंटर बदलवाने व नकल करवाने वाले कुछ लोग अलवर में सक्रिय हैं. इस पर अरावली विहार थाना पुलिस ने योजना बनाकर भीम सिंह मीणा (30) मूलचंद मीणा (33) को गिरफ्तार किया है. 26 सितंबर को रीट परीक्षा होनी है. पूरे प्रदेश में लाखों युवा रीट परीक्षा में बैठेंगे. इससे पहले पूरे प्रदेश में पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. जगह-जगह रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे रखने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
पढ़ें-REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
युवाओं को ठगने लगने वाला गैंग सक्रिय
रीट परीक्षा युवाओं का महाकुंभ है. पूरे प्रदेश में लाखों युवा इस परीक्षा में बैठेंगे. इस दौरान युवाओं को ठगने लगने वाली गैंग भी पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं. परीक्षा में पास कराने के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. एसओजी टीम व राजस्थान पुलिस ने कई जिलों में कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार भीम सिंह मीणा शराब का ठेकेदार है व प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. जबकि मूलचंद मीणा बिजली निगम में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है.
रीट परीक्षा संबंधित दस्तावेज मिले
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इनके पास से युवाओं के प्रवेश पत्र, 8000 रुपए, दोनों के मोबाइल में रीट परीक्षा संबंधित कई दस्तावेज व सामग्री मिली है. पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली है. इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है व कितने युवाओं से पैसे लिए हैं. इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा की है युवा सेंटर बदलवाने में नकल करवाने के नाम पर युवाओं को ठगते थे.