ETV Bharat / city

अलवर में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, रैंडम जांच में होगी बढ़ोतरी

अलवर में कुछ दिनों की राहत के बाद लगातार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम लिए जाने वाले सैंपल की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. वहीं जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 6 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Random Test of Covid-19, अलवर न्यूज़
अलवर में कोरोना की रैंडम जांच
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:39 AM IST

Updated : May 11, 2020, 10:31 AM IST

अलवर. जिले में 6 कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनकी रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. हालांकि, अलवर जिले में अचानक कोरोना का प्रभाव बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है. बीते दिनों रेंडम सैंपल की जांच के दौरान कई लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रेंडम लिए जाने वाले सैंपल की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है.

कुछ दिनों की राहत के बाद लगातार नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सभी का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है. इन मरीजों में अलवर से दिल्ली और मेरठ सब्जी लेकर जाने वाले गाड़ी के चालक और सब्जी व्यापारी हैं. रैंडम जांच के दौरान ये लोग पॉजिटिव मिले, इसके अलावा रैंडम जांच में एक महिला भी पॉजिटिव मिली.

पढ़ें: CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े

रैंडम जांच प्रक्रिया ने स्वास्थ्य विभाग की नींद तोड़ी है.ऐसे में प्रशासन की तरफ से अलवर शहर और सभी क्षेत्रों में रैंडम सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्वस्थ्य दिखने वाले लोग भी कोरोना पॉजीटिव हो सकते हैं, क्योंकि लगातार ऐसे लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं है. इसलिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपल लेने की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर में बच्चों ने ड्राइंग शीट पर उकेरे कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न चित्र, दिया जागरूकता का संदेश

दूसरी तरफ अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती 10 कोरोना मरीजों में 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि. अभी इनका इलाज जारी है. सभी को क्वॉरेंटाइन में किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक कुछ दिनों बाद इन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा. जिले में पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ मरीजों के ठीक होने और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. अन्य जिलों की तुलना में अलवर में हालात ठीक हैं.

अलवर. जिले में 6 कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनकी रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. हालांकि, अलवर जिले में अचानक कोरोना का प्रभाव बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है. बीते दिनों रेंडम सैंपल की जांच के दौरान कई लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रेंडम लिए जाने वाले सैंपल की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है.

कुछ दिनों की राहत के बाद लगातार नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सभी का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है. इन मरीजों में अलवर से दिल्ली और मेरठ सब्जी लेकर जाने वाले गाड़ी के चालक और सब्जी व्यापारी हैं. रैंडम जांच के दौरान ये लोग पॉजिटिव मिले, इसके अलावा रैंडम जांच में एक महिला भी पॉजिटिव मिली.

पढ़ें: CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े

रैंडम जांच प्रक्रिया ने स्वास्थ्य विभाग की नींद तोड़ी है.ऐसे में प्रशासन की तरफ से अलवर शहर और सभी क्षेत्रों में रैंडम सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्वस्थ्य दिखने वाले लोग भी कोरोना पॉजीटिव हो सकते हैं, क्योंकि लगातार ऐसे लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं है. इसलिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपल लेने की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर में बच्चों ने ड्राइंग शीट पर उकेरे कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न चित्र, दिया जागरूकता का संदेश

दूसरी तरफ अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती 10 कोरोना मरीजों में 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि. अभी इनका इलाज जारी है. सभी को क्वॉरेंटाइन में किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक कुछ दिनों बाद इन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा. जिले में पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ मरीजों के ठीक होने और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. अन्य जिलों की तुलना में अलवर में हालात ठीक हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.