अलवर. जिले में 22 अगस्तल से चल रहे रामगढ़ बार एसोसिएशन के वकीलों का धरना बुधवार को भूख हड़ताल के रूप में बदल गया. बुधवार को सुबह आठ बजे से ही रामगढ़ बार एसोसिएशन के सभी वकील तहसील के सामने भूख हड़ताल में बैठ गए. यह धरना प्रदर्शन उपखंड में तहसील प्रशासन के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार को लेकर किया जा रहा है.
भूख हड़ताल रामगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम गुर्जर की अगुवाई में किया जा रहा है. इस बारे में अध्यक्ष का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो साथ ही उनका तबादला भी किया जाए. इस मौके पर संजय कुमार, मुजीब खान ,सियाराम एडवोकेट, रघुवीर गुर्जर ,जंगीर सिंह जुम्मे खान, रोहिताश सैनी आदि वकील मौजूद थे.
सियाराम का कहना है कि रामगढ़ तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के खेल को लेकर अधिकारियों के खिलाफ 22 अगस्त से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था. 29 अगस्त को बार एसोसिएशन की ओर से पेन डाउन हड़ताल भी की गई थी, मांगों को लेकर रामगढ़ विधायक सफिया खान से भी मिले लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी को लेकर यह धरना प्रदर्शन चल रहा है.