अलवर. पूरे देशभर में जहां नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी पर बवाल मचा हुआ है. वहीं अलवर में कई संगठनों की ओर से नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शहीद स्मारक से लेकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस शहीद स्मारक पहुंची. रैली में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे.
राष्ट्रीय सुरक्षा मंच और करणी सेना में भाजपा के प्रमुख नेता कंपनी बाग में स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए हजारों लोगों भारत मां की जयकारे के साथ "देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे" व वंदे मातरम के नारे लगाते हुए शहर में रैली निकाली गई. रैली अलवर के शहीद स्मारक से शुरू होकर मन्नी का बड़ और हॉप सर्कस होते हुए वापस शहीद स्मारक पहुंची.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : दो कमरों में चल रहे दो स्कूल, हर क्लास एक दूसरे की पूरक, एडजस्टमेंट ही बन गई तकदीर
रैली निकालने वाले लोगों का कहना है कि नागरिक बिल संशोधन कानून संविधान के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा में पास किया गया है, तो फिर इतना बवाल क्यों देश में मचाया जा रहा है. इस रैली में शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना आदि नेता मौजूद रहे. इस रैली में हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्गों और महिलाओं ने हिस्सा लिया.