अलवर. राज ऋषि कॉलेज के छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और पूर्व फौजी की पिटाई के मामले के विरोध में शुक्रवार को एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने थानागाजी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह घटना अलवर के इतिहास में सबसे दुखद घटना है. इस घटना ने देश-विदेश में अलवर को खासा बदनाम किया. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.
सोनिया गांधी को बुलाने की हिम्मत है
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. गहलोत को चेतावनी देते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब वो थानागाजी में राहुल गांधी को बुला सकते हैं तो अलवर में सोनिया गांधी को बुलाने की हिम्मत रखते हैं. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार को जमकर कोसा.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा : मिड डे मील योजना के पोषाहार की चोरी पकडी गई
उन्होंने कहा इस समय समय प्रदेश के हालात खराब हो रहे हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. देश में इस समय जंगल राजा है. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो व्यापारी सहित सभी लोग लूट का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस चुपचाप खड़ी हुई तमाशा देख रही है कोई मदद करने वाला नहीं है. उन्होंने आरआर कॉलेज से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाली पूजा से कहा की पूजा तो हारने के बाद भी जीत गई.