ETV Bharat / city

गहलोत सरकार मतलब 'संकटों की सरकार', यहां जंगलराज चल रहा है...फैल रहा पीएफआई का जाल: अरुण सिंह - etv bharat Rajasthan news

अलवर में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के कई नेता रविवार को शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Rajasthan BJP in-charge Arun Singh reached alwar) भी मौजूद रहे. भाजपा नेता ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और मंदिर तोड़ने के मामलों में गहलोत सरकार (Arun Singh targeted gehlot government) पर गंभीर आरोप लगाए.

Rajasthan BJP in-charge Arun Singh reached alwar
अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 1, 2022, 5:39 PM IST

अलवर. अलवर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप (Arun Singh targeted gehlot government) लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार 'संकटों' की सरकार है. राजस्थान हमेशा शांत प्रदेश रहा है, लेकिन इस सरकार में यहां जंगलराज हो गया है. अपराध के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. पीएफआई का जाल प्रदेश में फैल रहा है. उनको कार्यक्रम करने की विशेष छूट दी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को डबल इंजन की सरकार चाहिए. प्रदेश में होने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी.

अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने तीन मंदिरों को तोड़ा गया. इसको लेकर पूरे देश में राजनीति हो रही है. भाजपा गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. 5 मई को अलवर में भाजपा बड़ी रैली करने जा रही है जिसमें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. साथ ही अलवर में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर भी चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Rajasthan BJP in-charge Arun Singh reached alwar) रविवार को अलवर पहुंचे. अलवर के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें. केन्द्र सरकार की बात मानी तो प्यासी रह जाएगी 13 जिलों के किसानों की भूमि -अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि एक साल में पांच हजार से ज्यादा आदिवासी महिलाओं के साथ घटनाएं हुई हैं. गहलोत सरकार के तीन साल के शासन में 6 लाख 51 हजार मामले दर्ज हुए हैं. इनमें एक लाख 17 हजार मामले महिला अपराध से जुड़े हुए हैं. देशभर में महिलाओं के साथ होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं में 22 प्रतिशत मामले राजस्थान के हैं. दोसा में विवाहिता घटना के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, राजगढ़ में मंदिरों को अतिक्रमण के नाम पर गिराने व मूर्तियां खंडित करने और करौली में हिंदू यात्रा के दौरान पथराव सहित अन्य घटनाओं का जिक्र किया.

महिलाओं से जुड़े अपराध में प्रदेश पहले स्थान पर है. प्रतिदिन 16 दुष्कर्म की घटनाएं हो रहीं हैं. महिलाओं से जुड़े मामलों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आदिवासी महिलाओं के साथ घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में कानून का नहीं जंगल राज है. जिस राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो वहां जनता भय में रह रही है.

पढ़ें. बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र और राज्य दोनों जिम्मेदार, जनसंख्या नियंत्रण के लिए बने कानून : तोगड़िया

सरकार के पास कोई जवाब नहीं
उन्होंने कहा कि अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़ना और मूर्तियों को कटर से काटना बड़ा पाप है. बिजली के संकट को लेकर सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. गहलोत जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं जिससे केंद्र सरकार पर आरोप मढ़े जाएं. प्रदेश को डबल इंजन की सरकार चाहिए. आरएसएस व संघ एक पवित्र संस्थान है. उसको गहलोत व उनके मंत्री कोसते हैं जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए. केंद्र सरकार के काम को सरकार ने रोक रखा है. विकास कार्य रुक गए हैं.

पढ़ें. RSS-BJP का एजेंडा देश को हिन्दू-मुस्लिम और धर्मों के बीच बांटना, अभी और अटैक करेंगे ये लोग : CM गहलोत

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री विधायक अवैध खनन, बजरी खनन व भ्रष्टाचार सहित अन्य कार्यों में लिप्त हैं. प्रदेश में आरएएस व आईएएस अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं. राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश है जहां हिंदू धर्म के लोगों को यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर पर भजन लगाने की अनुमति सरकार से लेनी पड़ती है व उसकी जानकारी देनी पड़ रही है. प्रदेश सरकार बहुसंख्यक समाज पर लगातार प्रतिबंध लगाने में लगी है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार के दौरान प्रदेश में बेहतर काम हुआ है.

उनके समय में शुरू हुई योजनाएं आज भी जनता याद करती है. मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह फैसला लेगी कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा. सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. महंगाई पर उन्होंने कहा कि महंगाई का ग्राफ बढ़ा है, लेकिन आने वाले समय में लोगों को राहत मिलेगी. प्रदेश सरकार को भी महंगाई कम करने के प्रयास करने चाहिए. उत्तर प्रदेश, हरियाणा की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में कमी करनी चाहिए.

अलवर. अलवर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप (Arun Singh targeted gehlot government) लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार 'संकटों' की सरकार है. राजस्थान हमेशा शांत प्रदेश रहा है, लेकिन इस सरकार में यहां जंगलराज हो गया है. अपराध के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. पीएफआई का जाल प्रदेश में फैल रहा है. उनको कार्यक्रम करने की विशेष छूट दी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को डबल इंजन की सरकार चाहिए. प्रदेश में होने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी.

अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने तीन मंदिरों को तोड़ा गया. इसको लेकर पूरे देश में राजनीति हो रही है. भाजपा गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. 5 मई को अलवर में भाजपा बड़ी रैली करने जा रही है जिसमें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. साथ ही अलवर में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर भी चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Rajasthan BJP in-charge Arun Singh reached alwar) रविवार को अलवर पहुंचे. अलवर के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें. केन्द्र सरकार की बात मानी तो प्यासी रह जाएगी 13 जिलों के किसानों की भूमि -अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि एक साल में पांच हजार से ज्यादा आदिवासी महिलाओं के साथ घटनाएं हुई हैं. गहलोत सरकार के तीन साल के शासन में 6 लाख 51 हजार मामले दर्ज हुए हैं. इनमें एक लाख 17 हजार मामले महिला अपराध से जुड़े हुए हैं. देशभर में महिलाओं के साथ होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं में 22 प्रतिशत मामले राजस्थान के हैं. दोसा में विवाहिता घटना के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, राजगढ़ में मंदिरों को अतिक्रमण के नाम पर गिराने व मूर्तियां खंडित करने और करौली में हिंदू यात्रा के दौरान पथराव सहित अन्य घटनाओं का जिक्र किया.

महिलाओं से जुड़े अपराध में प्रदेश पहले स्थान पर है. प्रतिदिन 16 दुष्कर्म की घटनाएं हो रहीं हैं. महिलाओं से जुड़े मामलों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आदिवासी महिलाओं के साथ घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में कानून का नहीं जंगल राज है. जिस राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो वहां जनता भय में रह रही है.

पढ़ें. बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र और राज्य दोनों जिम्मेदार, जनसंख्या नियंत्रण के लिए बने कानून : तोगड़िया

सरकार के पास कोई जवाब नहीं
उन्होंने कहा कि अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़ना और मूर्तियों को कटर से काटना बड़ा पाप है. बिजली के संकट को लेकर सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. गहलोत जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं जिससे केंद्र सरकार पर आरोप मढ़े जाएं. प्रदेश को डबल इंजन की सरकार चाहिए. आरएसएस व संघ एक पवित्र संस्थान है. उसको गहलोत व उनके मंत्री कोसते हैं जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए. केंद्र सरकार के काम को सरकार ने रोक रखा है. विकास कार्य रुक गए हैं.

पढ़ें. RSS-BJP का एजेंडा देश को हिन्दू-मुस्लिम और धर्मों के बीच बांटना, अभी और अटैक करेंगे ये लोग : CM गहलोत

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री विधायक अवैध खनन, बजरी खनन व भ्रष्टाचार सहित अन्य कार्यों में लिप्त हैं. प्रदेश में आरएएस व आईएएस अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं. राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश है जहां हिंदू धर्म के लोगों को यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर पर भजन लगाने की अनुमति सरकार से लेनी पड़ती है व उसकी जानकारी देनी पड़ रही है. प्रदेश सरकार बहुसंख्यक समाज पर लगातार प्रतिबंध लगाने में लगी है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार के दौरान प्रदेश में बेहतर काम हुआ है.

उनके समय में शुरू हुई योजनाएं आज भी जनता याद करती है. मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह फैसला लेगी कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा. सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. महंगाई पर उन्होंने कहा कि महंगाई का ग्राफ बढ़ा है, लेकिन आने वाले समय में लोगों को राहत मिलेगी. प्रदेश सरकार को भी महंगाई कम करने के प्रयास करने चाहिए. उत्तर प्रदेश, हरियाणा की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में कमी करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.