अलवर. ट्रेनों में बढ़ती हुई भीड़ और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों में अस्थाई और स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. इससे यात्रियों को सफर के दौरान थोड़ी राहत मिल सके.
रेलवे की तरफ से गाड़ी संख्या 12458/12457 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में, एक थर्ड एसी और एक दितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 22421/ 22822 दिल्ली सराय रोहिल्ला भगत की कोठी दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन में, एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
ये पढ़ेंः बाड़मेर पहुंचे डीआरएम, रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
साथ ही गाड़ी संख्या 12982/12981 उदयपुर दिल्ली सराय रोला उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में, एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 22472/22471 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर जयपुर उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी डिब्बा बढ़ाया गया है. गाड़ी संख्या 14810/14809 जोधपुर जैसलमेर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया गया है.
ये पढ़ेंः उत्तर-पश्चिम रेलवे के 373 रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा शुरू
वहीं गाड़ी संख्या 14803/14804 भगत की कोठी अहमदाबाद भगत की कोठी ट्रेन में दो द्वितीय श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 14817/14818 भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनल ट्रेन में द्वितीय श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 19666/19665 उदयपुर खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 14311/14312/ 14321/ 3422 बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन में 31 जनवरी से 8 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.