अलवर. खनन माफिया जिले में खुलेआम अवैध खनन करता है. प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी अलवर में अवैध खनन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने अलवर में 31 पहाड़ गायब होने के बाद कही था. इसके अलावा प्रदेश सरकार को अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी अवैध खनन जारी है.
ऐसे में वन विभाग की तरफ से किशनगढ़ बास क्षेत्र में आरएसी तैनात की गई है. मुख्य तौर पर माचा, देवरा, गोधरा और उछा गांव पर आरएसी की नजर रहेगी. इसके अलावा वन विभाग की तरफ से इस एरिया में एक चौकी भी बनाई गई है. वन विभाग के अधिकारी 24 घंटे चौकी पर तैनात रहेंगे.
पढ़ेंः बाबा मोहन राम के लक्खी मेले का समापन , करीब 25 लाख लोगों ने किए बाबा के दर्शन
आरएसी तैनात होने से किशनगढ़ बास क्षेत्र के आसपास गांव में भी अवैध खनन पर नजर रखी जा सकेगी. वन विभाग के अधिकारी महेंद्र शर्मा ने कहा किशनगढ़ बास क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन आज तक इस क्षेत्र पर किसी का ध्यान नहीं गया. प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विभाग की तरफ से इस क्षेत्र में आरएसी तैनात की गई है. आरएसी के 25 जवान 24 घंटे क्षेत्र पर नजर रखेंगे. इसके अलावा अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की तरफ से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.