अलवर. सीएए और एनआरसी के विरोध में लगातार देशभर में प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जिले के करबला मैदान में शनिवार को NRC और CAA के विरोध में एक सभा हुई. जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, कि जिस तरह से शराबी अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए घर का सामान बेचता है. उसी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बेचने में लगे हैं.
पढ़ेंः बहरोड़ राजकीय पशु चिकिसालय में मीटिंग का आयोजन, पशुओं के पंजीकरण को लेकर दिए निर्देश
इस सभा में कांग्रेस नेता, कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग और अन्य नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, कि यह सरकार अपनी मनमानी करने में लगी है.
प्रकाश अंबेडकर ने यह भी कहा, कि देश के हालात से लोगों को भटकाने के लिए एक अप्रैल से सरकार एक सर्वे शुरू करने जा रही है. ऐसे में घर आने वाले सरकारी कर्मचारी को कोई भी जानकारी नहीं दें तो वहीं उसका विरोध करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
प्रकाश आंबेडकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि सरकार का मुकाबला करने के लिए सभी लोगों को धैर्य रखना होगा और लंबी लड़ाई लड़नी होगी.