ETV Bharat / city

अलवर: SFI के कार्यकर्ताओं ने प्रमोट करने के लिए मत्स्य विश्वविद्यालय गेट पर दिया धरना - SFI protest at Alwar

अलवर में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार की तर्ज पर प्रमोट करने की मांग को लेकर मत्स्य विश्वविद्यालय गेट पर धरना दिया. एसएफआई के कार्यकर्ताओं की मांग है कि, जिले के सभी कॉलेज छात्रों को पिछले साल से 10 फीसदी अधिक अंक देकर प्रमोट कर दिया जाए.

alwar news, अलवर न्यूज, SFI protest at Alwar
एसएफआई ने दिया धरना
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 11:02 PM IST

अलवर. जिले में कॉलेज छात्रों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर प्रमोट करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एसएफआई से जुड़े छात्र नेताओं ने राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के गेट पर धरना दिया. साथ ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि, अभी तो 1 दिन के लिए धरना दिया जा रहा है, यदि राजस्थान सरकार ने छात्रों की मांगे नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. क्योंकि कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच परीक्षा करवा कर छात्रों के जीवन के साथ कर खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

मत्स्य विश्वविद्यालय गेट पर धरना

छात्र नेता मोहित कुमार ने कहा कि, जब तक राज्य सरकार हरियाणा की तर्ज पर 10 फीसदी अधिक अंक देकर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय राज्य सरकार नहीं देती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. छात्र नेताओं ने कहा एफएसआई के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट के सामने 1 दिन का धरना दिया है. लेकिन उनकी मांगों को नहीं माना गया तो, सभी छात्र संगठनों को साथ लेकर राज्य में आंदोलन किया जाएगा.

ये पढ़ें: अब अलवर कहलाएगी 'गोल्डन' सिटी, सरिस्का में मिला सोना-चांदी और कॉपर का भंडार

वहीं, स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सांवरिया ने मांग की है कि, स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पिछली कक्षा से 10 प्रतिशत अधिक अंक देते हुए स्थाई प्रमोट किया जाए. सभी परीक्षा रद्द की जाए. इसके अलावा 2020 और 2021 की सभी छात्र छात्राओं की संपूर्ण फीस माफ की जाए. कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों और अन्य सभी विद्यार्थियों का मकान किराया माफ किया जाए.

इसके साथ ही मांग की है कि, विद्यार्थी और बेरोजगार छात्र छात्राओं को आर्थिक संबल देते हुए छात्रवृत्ति भी दी जाए. उन्होंने कहा कि अभी तो मत्स्य यूनिवर्सिटी के सामने 1 दिन का धरना दिया जा रहा है. यदि राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो यह आंदोलन का रूप जल्द ले लेगा.

अलवर. जिले में कॉलेज छात्रों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर प्रमोट करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एसएफआई से जुड़े छात्र नेताओं ने राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के गेट पर धरना दिया. साथ ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि, अभी तो 1 दिन के लिए धरना दिया जा रहा है, यदि राजस्थान सरकार ने छात्रों की मांगे नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. क्योंकि कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच परीक्षा करवा कर छात्रों के जीवन के साथ कर खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

मत्स्य विश्वविद्यालय गेट पर धरना

छात्र नेता मोहित कुमार ने कहा कि, जब तक राज्य सरकार हरियाणा की तर्ज पर 10 फीसदी अधिक अंक देकर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय राज्य सरकार नहीं देती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. छात्र नेताओं ने कहा एफएसआई के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट के सामने 1 दिन का धरना दिया है. लेकिन उनकी मांगों को नहीं माना गया तो, सभी छात्र संगठनों को साथ लेकर राज्य में आंदोलन किया जाएगा.

ये पढ़ें: अब अलवर कहलाएगी 'गोल्डन' सिटी, सरिस्का में मिला सोना-चांदी और कॉपर का भंडार

वहीं, स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सांवरिया ने मांग की है कि, स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पिछली कक्षा से 10 प्रतिशत अधिक अंक देते हुए स्थाई प्रमोट किया जाए. सभी परीक्षा रद्द की जाए. इसके अलावा 2020 और 2021 की सभी छात्र छात्राओं की संपूर्ण फीस माफ की जाए. कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों और अन्य सभी विद्यार्थियों का मकान किराया माफ किया जाए.

इसके साथ ही मांग की है कि, विद्यार्थी और बेरोजगार छात्र छात्राओं को आर्थिक संबल देते हुए छात्रवृत्ति भी दी जाए. उन्होंने कहा कि अभी तो मत्स्य यूनिवर्सिटी के सामने 1 दिन का धरना दिया जा रहा है. यदि राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो यह आंदोलन का रूप जल्द ले लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.