अलवर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी. ऐसे में लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार की तरफ से परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. 12वीं की परीक्षा 18 जून और 10वीं की परीक्षा 27 जून से शुरू होगी. जिसके बाद दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 30 जून को समाप्त होंगी.
अलवर में 12वीं के 50 हजार और दसवीं के 70 हजार से अधिक छात्र परीक्षाओं में बैठेंगे. परीक्षाओं के लिए सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया गया है. सभी छात्र-छात्राओं को एक निर्धारित दूरी में बैठाया जाएगा. इसके लिए जिन स्कूलों में अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था नहीं है. उनको आसपास के क्षेत्र में अलग भवन चिन्हित करने के लिए कहा गया है. इसके तहत कुछ भवन चिन्हित भी हुए हैं. जिसकी जानकारी बोर्ड को दे दी गई है.
पढ़ें- जोधपुर: मास्क नहीं होने पर काटा चालान तो शख्स ने पुलिसकर्मियों से कर दी मारपीट, VIRAL VIDEO
परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले आना होगा. उनके हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे. इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं को मास्क पहन कर आना होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद भी सभी को अलग-अलग छोड़ा जाएगा. जिससे एक जगह पर ज्यादा लोग जमा नहीं हो सके और एक दूसरे के संपर्क में ना आए.
अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि अलवर में 9 अतिरिक्त केंद्र बनाए जाएंगे. जिसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज दी गई है. इन अलग केंद्रों के प्रश्न पत्र अलग आएंगे. दसवीं के लिए 362 और 12वीं के लिए 312 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन पर हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
इस बार की परीक्षाएं अन्य सालों की तुलना में अलग होगी. जिन छात्रों की तबीयत खराब होगी या परीक्षा से पहले होने वाली स्वास्थ्य जांच में जो ठीक नहीं पाए जाएंगे. उन को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. सप्लीमेंट्री या अन्य आगे होने वाली परीक्षाओं में उन्हें मौका दिया जाएगा.