ETV Bharat / city

अलवर में 10वीं और 12वीं की स्थगित परीक्षाएं कराने की तैयारी हुई शुरू - 10th and 12th exam date

10वीं व 12वीं स्थगित परीक्षाएं 18 जून से शुरू होने जा रही हैं. इसको लेकर अलवर में शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार परीक्षाएं अन्य सालों की तुलना में अलग होंगी. सभी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दूर-दूर बैठाया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा.

9 additional exam centers in Alwar, board examination in alwar
बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी शुरू
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 1:33 AM IST

अलवर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी. ऐसे में लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार की तरफ से परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. 12वीं की परीक्षा 18 जून और 10वीं की परीक्षा 27 जून से शुरू होगी. जिसके बाद दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 30 जून को समाप्त होंगी.

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू

अलवर में 12वीं के 50 हजार और दसवीं के 70 हजार से अधिक छात्र परीक्षाओं में बैठेंगे. परीक्षाओं के लिए सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया गया है. सभी छात्र-छात्राओं को एक निर्धारित दूरी में बैठाया जाएगा. इसके लिए जिन स्कूलों में अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था नहीं है. उनको आसपास के क्षेत्र में अलग भवन चिन्हित करने के लिए कहा गया है. इसके तहत कुछ भवन चिन्हित भी हुए हैं. जिसकी जानकारी बोर्ड को दे दी गई है.

पढ़ें- जोधपुर: मास्क नहीं होने पर काटा चालान तो शख्स ने पुलिसकर्मियों से कर दी मारपीट, VIRAL VIDEO

परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले आना होगा. उनके हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे. इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं को मास्क पहन कर आना होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद भी सभी को अलग-अलग छोड़ा जाएगा. जिससे एक जगह पर ज्यादा लोग जमा नहीं हो सके और एक दूसरे के संपर्क में ना आए.

अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि अलवर में 9 अतिरिक्त केंद्र बनाए जाएंगे. जिसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज दी गई है. इन अलग केंद्रों के प्रश्न पत्र अलग आएंगे. दसवीं के लिए 362 और 12वीं के लिए 312 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन पर हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

पढ़ें- SPECIAL REPORT: अपने ही घरों में महफूज नहीं बच्चे, राजधानी में प्रतिवर्ष 700 बच्चे होते हैं घरेलू हिंसा का शिकार

इस बार की परीक्षाएं अन्य सालों की तुलना में अलग होगी. जिन छात्रों की तबीयत खराब होगी या परीक्षा से पहले होने वाली स्वास्थ्य जांच में जो ठीक नहीं पाए जाएंगे. उन को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. सप्लीमेंट्री या अन्य आगे होने वाली परीक्षाओं में उन्हें मौका दिया जाएगा.

अलवर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी. ऐसे में लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार की तरफ से परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. 12वीं की परीक्षा 18 जून और 10वीं की परीक्षा 27 जून से शुरू होगी. जिसके बाद दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 30 जून को समाप्त होंगी.

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू

अलवर में 12वीं के 50 हजार और दसवीं के 70 हजार से अधिक छात्र परीक्षाओं में बैठेंगे. परीक्षाओं के लिए सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया गया है. सभी छात्र-छात्राओं को एक निर्धारित दूरी में बैठाया जाएगा. इसके लिए जिन स्कूलों में अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था नहीं है. उनको आसपास के क्षेत्र में अलग भवन चिन्हित करने के लिए कहा गया है. इसके तहत कुछ भवन चिन्हित भी हुए हैं. जिसकी जानकारी बोर्ड को दे दी गई है.

पढ़ें- जोधपुर: मास्क नहीं होने पर काटा चालान तो शख्स ने पुलिसकर्मियों से कर दी मारपीट, VIRAL VIDEO

परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले आना होगा. उनके हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे. इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं को मास्क पहन कर आना होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद भी सभी को अलग-अलग छोड़ा जाएगा. जिससे एक जगह पर ज्यादा लोग जमा नहीं हो सके और एक दूसरे के संपर्क में ना आए.

अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि अलवर में 9 अतिरिक्त केंद्र बनाए जाएंगे. जिसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज दी गई है. इन अलग केंद्रों के प्रश्न पत्र अलग आएंगे. दसवीं के लिए 362 और 12वीं के लिए 312 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन पर हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

पढ़ें- SPECIAL REPORT: अपने ही घरों में महफूज नहीं बच्चे, राजधानी में प्रतिवर्ष 700 बच्चे होते हैं घरेलू हिंसा का शिकार

इस बार की परीक्षाएं अन्य सालों की तुलना में अलग होगी. जिन छात्रों की तबीयत खराब होगी या परीक्षा से पहले होने वाली स्वास्थ्य जांच में जो ठीक नहीं पाए जाएंगे. उन को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. सप्लीमेंट्री या अन्य आगे होने वाली परीक्षाओं में उन्हें मौका दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.