अलवर. जिले में पंचायती राज चुनाव मध्य दौर में पहुंच गया है. दूसरे चरण में थानागाजी की 39 ग्राम पंचायतों में 197 मतदान केन्द्रों, रैणी की 26 ग्राम पंचायतों के 159 मतदान केन्द्र, राजगढ़ की 34 ग्राम पंचायतों के 168 मतदान केन्द्रों, गोविंदगढ़ की 25 ग्राम पंचायतों के 119 मतदान केन्द्रों, लक्ष्मणगढ़ की 24 ग्राम पंचायतों के 131 मतदान केन्द्रों तथा कठूमर की 47 ग्राम पंचायतों के 236 मतदान केन्द्रों पर आज वोट डाले जाएंगे.
दूसरे चरण में थानागाजी पंचायत समिति में 140673 मतदाता, जिनमें 75080 पुरुष व 65593 महिला, रैणी में 115518, जिनमें 62185 पुरुष व 53332 महिला व एक अन्य मतदाता, राजगढ़ में 119937 जिनमें 64540 पुरुष व 55397 महिला, गोविंदगढ़ में 87785 जिनमें 46640 पुरुष व 41145 महिला, लक्ष्मणगढ़ में 84238, जिनमें 45480 पुरुष व 38758 महिला व कठूमर में 177117 मतदाता, जिनमें 95304 पुरुष व 81813 महिला मतदाता जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान दल पहुंचे
दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल शुक्रवार को सुबह व दोपहर दो पारियों में बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर से रवाना हुए. ये मतदान दल 23 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न कराने के बाद पुन: कला कॉलेज पहुंचकर मतदान सामग्री जमा कराएंगे. मतदान दल रवानगी से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिय़ा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया. मतदान दल रवानगी स्थल बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज पर सुबह 8 बजे से मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया. सुबह 10 बजे तक यहां मतदान कर्मियों की गहमागहमी शुरू हो गई, जो कि दूसरी पारी के मतदान दलों की रवानगी तक यथावत रही.
यहां बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मतदान डयूटी के भुगतान को लेकर कतार में खड़े दिखाई दिए. दूसरे चरण में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति थानागाजी, रैणी, राजगढ़, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ व गोविंदगढ़ में मतदान होगा.