किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास एरिया के तहत आने वाले बथतला गांव में रिटायर्ड पुलिस वाले के घर मुजरिम पकड़ने गई पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला हुआ है. इस दरमियान तिजारा कोतवाल जितेंद्र नरवरिया, एक एएसआई सहित तीन अन्य कांस्टेबलों को चोट लगी है.
यह भी पढ़ें: आंकड़े बयां कर रहे हैं राजस्थान का गुंडाराज, खनन माफिया पर क्या सरकार कस पाई नकेल, देखिए खास रिपोर्ट
पुलिस दल पर हमले की खबर सुनकर एसपी राममूर्ति जोशी सहित आसपास के थानों की टीम गांव में पहुंचकर घेराबंदी की. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर हमलावरों की तलाश की जा रही है.
थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया, मंगलवार को अलवर-भिवाड़ी राजमार्ग के बथतला गांव में तिजारा थाना इंचार्ज जितेंद्र नावरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम तीन महीने पहले गांव दाईका में एक महिला मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने पहुंची थी. आरोपियों को पकड़ने रिटायर्ड एएसआई रहमूदीन के घर पहुंची, पुलिस टीम पर लाठियों से हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: करौली में जमीनी विवाद में महिला पर धारदार हथियार से हमला
हमले में तिजारा इंचार्ज जितेंद्र नावरिया, एएसआई राम सिंह, कांस्टेबल महबूब, नटवर और लोकेश घायल हो गए. घायलों को किशनगढ़बास अस्पताल लाया गया. गांव में क्यूआईटी टीम सहित भारी पुलिस बल तैनात हैं.