अलवर. शहर में मोबाइल छीनने वाले गैंग के एक कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी चेन स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहा था.आरोपी का नाम विजेंद्र है. उसके खिलाफ मोबाइल और चैन स्नैचिंग के दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
आरोपी विजेंद्र कई बार जेल की सलाखों के पीछे जा चुका है. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद दोबारा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर वारदातों को अंजाम देने में लग जाता है. उसके गैंग के लोग चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इसी मामले में उसके साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढे़ं.अलवर में वार्डों के सीमांकन ने लोगों की बढ़ाई परेशानी
थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि सड़क पर चल रहे राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा विजेंद्र सालपुर का रहने वाला है. इस मामले में पहले भी इसके साथी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और विजेंद्र फरार चल रहा था. यह आरोपी बाइक पर बैठकर सड़क पर चल रहे राहगीरों से मोबाइल छीनने का काम करता था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.