अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर बरामद किया है. वहीं, युवक के अन्य साथी इस मामले में अभी फरार चल रहे हैं. ट्रैक्टर चोरी की वारदात में पकड़े गए चोर ने बताया गया कि पांच लोगों की ओर से चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
पुलिस को शातिर चोर से और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है. अरावली विहार थाना के सहायक उप निरीक्षक रामजीत सिंह ने बताया कि 24 मई को रूपबास निवासी मुकेश कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के बाहर से रात को अज्ञात चोर उसका ट्रैक्टर चोरी कर ले गए. इस पर पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) टीम गठित कर गोविंदगढ़, कामा, पहाड़ी, जुरहरा, नगर, डीग भरतपुर सहित अन्य इलाके में दबिश दी गई.
पढ़ें- हनुमानगढ़: पुलिस का पुलिस पर ही आरोप, बीमा के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए
इस दौरान डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर जुरहरा क्षेत्र के धुलताना गांव में फारुख, इम्तिहान, और राशिद के घर से ट्रैक्टर सहित आरोपी सामोला निवासी साबिर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पांच साथियों के साथ मिलकर उसने ट्रैक्टर चोरी किया था. इसमें पुलिस ने साबिर खान उर्फ कम्मू पुत्र अरशद खान उम्र 22 साल निवासी सामोला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि इन शातिर चोरों से अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है.