अलवर. जिले के मालाखेड़ा के चांदपहाड़ी गांव में एक जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. इसके विरोध में एक व्यक्ति करण सिंह गुर्जर ने खुद को आग लगा (person set himself on fire in front of alwar police) ली. इस दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे हुए व्यक्ति को गंभीर हालत में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, एडीएम सिटी, एसडीएम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे.
अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र के नटनी का बारा के पास चांदपहाड़ी गांव में 15 बीघा सरकारी जमीन को पंचायत ने कन्हैया लाल को अलॉट की थी. लेकिन उस जमीन पर गांव के मंतूराम का कब्जा था. कन्हैयालाल कई बार कब्जा लेने के लिए पहुंचा. लेकिन मंगतूराम ने उसे कब्जा नहीं लेने दिया. इस पर यह मामला न्यायालय में पहुंचा. न्यायालय में कई साल मामला चला. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष की दलील को न्यायालय ने सुना. ऐसे में न्यायालय ने कन्हैया लाल के पक्ष में फैसला देते हुए पुलिस और प्रशासन को जमीन से अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए. जिस पर सोमवार को मालाखेड़ा एसडीएम और मालाखेड़ा थाने की पुलिस जमीन से अतिक्रमण हटवाने पहुंची.
पढ़ें- Sikar Lawyer Died: SDM कोर्ट में खुद को आग लगाने वाले वकील की मौत, सड़क पर उतरे वकील
इसके विरोध में मंतूराम के बेटे करण सिंह गुर्जर ने खुद पर डीजल डालकर खुद को आग लगा ली. इस घटना को देखने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम में हड़कंप मच गया. पुलिस की ओर से झुलसे हुए व्यक्ति पर तुरंत कपड़ा और मिट्टी डालकर उसके शरीर पर लगी आग बुझाया गया. इस दौरान वो 60 प्रतिशत से ज्यादा जल गया. इलाज के लिए प्रशासनिक टीम ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एसडीएम, एडीएम सिटी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
गंभीर रूप से झुलसे करण सिंह को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस की टीम और प्रशासन की देखरेख में उसे जयपुर शिफ्ट किया गया. अभी करण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद से आसपास क्षेत्र में तनाव का माहौल है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और लोग मौजूद थे. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.