अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने लंबी बीमारी के चलते परेशान होकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसकी सूचना परिजनों की ओर से शिवाजी पार्क थाने को दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस की ओर से शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. बुधवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाने के उप निरीक्षक मालीराम ने बताया कि मंगलवार देर रात थाने पर गणपति फ्लोर मील खारवास निवासी मोहन सिंह ने सूचना मिली कि उसके भाई ने घर में बने फ्लोर मिल के कमरे में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- कोरोना को लेकर गहलोत सरकार के प्रयासों की गुलाबचंद कटारिया ने की तारीफ, कही ये बड़ी बात
सूचना पर मौके पर पहुंचे और फांसी पर लटके हुए व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि नटवर सिंह पुत्र महावीर सिंह का बीमारी के चलते पिछले 15 सालों से इलाज चल रहा था. जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच की जा रही है.